राजनांदगांव

नांदगांव में नया सर्किट हाऊस, 4.80 करोड़ खर्च
24-Nov-2022 3:11 PM
नांदगांव में नया सर्किट हाऊस, 4.80 करोड़ खर्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राजनांदगांव में 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन विश्राम गृह का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, महापौर हेमा देशमुख, धनेश पाटिला, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी, समाजसेवी पदम कोठारी, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news