दुर्ग

निगम ने दुकानों से हटाये अवैध निर्माण
24-Nov-2022 3:55 PM
निगम ने दुकानों से हटाये अवैध निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की दिशा में निगम सतत कार्य कर रहा है, अवैध पोस्टर, पॉ प्लेट, होर्डिंग जैसे प्रचार सामग्री हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयुक्त नगर पालिक निगम, दुर्ग के नेतृत्व में जवाहर चौक में दुकानों के सामने लगे होर्डिंग्स बोर्ड, नाली के ऊपर अतिक्रमण एवं रोड पर सामान रखकर विक्रय करने वालों को समझाईश दी गई।
 

इस दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा प्रशासनिक काम में बाधा डालने एवं शांति भंग करने की कोशिश की गई। निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने पुलिस को उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी दुकान संचालकों और आम लोगों से यह अपील   की है कि  शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना हमारा कर्तव्य है, जनता के सुगम आवागमन में इस के निर्माण से बाधा उत्पन्न होती है। आप सभी इस काम में प्रशासन की मदद करें और स्वेच्छा से इस के निर्माणों को हटाये अन्यथा निगम इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news