महासमुन्द

जगह-जगह सम्मानित हुईं मितानिन
24-Nov-2022 4:25 PM
जगह-जगह सम्मानित हुईं मितानिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 नवंबर।
महासमुंद जिला मुख्यालय समेत जिले के बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली, बसना आदि विकासखंड मुख्यालयों में कल मितानिन दिवस पर मितानिनों का सम्मान किया गया।

 कल विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के निवास पर शहर तथा आसपास गांवों की मितानिनों का साड़ी और मिठाईयां देकर सम्मान किया गया। इसी तरह नगरपालिका परिषद बागबाहरा अन्तर्गत वार्ड.15 स्थित आंगनबाड़ी के पास नागरिक मोर्चा के संचालक मदन देवांगन, निर्दलीय पार्षद अनिता अजित तांडी, लोकेश्वर चन्द्राकर, निर्मला मदन देवांगन, कांंग्रेस पार्षद खिलेश्वरी बघेल ने मितानिनों का सम्मान किया। 

इसी तरह ग्राम बेमचा में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्यों एवं योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता व स्वास्थ्य के दिशा में मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान है। इनके द्वारा गांव के लोगों को चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। कोरोना काल में बिना किसी भेदभाव के मितानिनों ने लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है। उन्होंने मितानिनों का श्रीफल और साड़ी देकर सम्मान किया। महामसुंद की पार्षद अनिता साव ने भी एक कार्यक्रम आयोजित कर मितानिनों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि  आप सभी का सम्मान हमारी प्राथमिकता है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news