राजनांदगांव

ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी सीएम-विधायक का नागरिकों ने जताया आभार
24-Nov-2022 5:03 PM
ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी सीएम-विधायक का नागरिकों ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कुमर्दा को तहसील बनाए जाने की घोषणा से स्थानीय नागरिकों और आसपास के ग्रामीण उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बीते दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई इस घोषणा के बाद नागरिकों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। पुष्पगुच्छ भेंटकर आतिशबाजी के साथ मुख्यमंत्री व विधायक के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों ने उनका मंच पर स्वागत किया। यहां ग्रामीणों की भीड़ ने बहुप्रतिक्षित मांग के पूरा होने पर तालियों के साथ विधायक का अभिवादन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुमर्दा की भौगोलिक स्थिति के लिहाज से यहां तहसील कार्यालय की स्थापना काफी जरूरी थी। इसके आसपास दर्जनों गांव हैं, जिन्हें छुरिया तक आने-जाने में काफी असुविधा होती थी। नदी के किनारे और उस पार के क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह बड़ी परेशानी का सबब था। उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय लोगों की मांग पर शासन के सामने यह विषय रखा था। मुख्यमंत्री जब भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए खुज्जी विधानसभा पहुंचे तो हमने विशेष रुप से कुमर्दा को तहसील बनाए जाने की मांग रखी थी। उन्होंने विषय को गंभीरता से लिया और सालों पुरानी तहसील की मांग अब पूरी हो चुकी है। यहां तहसील कार्यालय की स्थापना से दर्जनों गांवों को फायदा मिलेगा। कुमर्दा को तहसील बनाने में यहां के संघर्ष समिति का बड़ा योगदान है, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कुमर्दा को आगे ले जाने का काम किया है।

विधायक ने कहा कि अब वे जल्द से जल्द यहां तहसील कार्यालय की शुरुआत के प्रयासों में लगी है। श्रीमती साहू ने कहा कि हमारे मुखिया छत्तीसगढ़ की प्रगति के सूत्रधार हैं। बिहान की महिलाएं की अच्छा काम कर रही है। जिसको देखते मुख्यमंत्री ने सर्वसुविधायुक्त सेक्टर स्तरीय महिला भवन की स्वीकृति प्रदान की है। 

छत्तीसगढ़ी परंपरा व खेलों को बढ़ावा देने का काम छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से सरकार ने किया है। शिक्षा के लिए आत्मानंद स्कूल व युवाओं को सामाजिक कार्यो में सहभागी बनाने का काम सरकार राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान, जनपद सदस्य देव पन्द्रों, जनपद सदस्य ओमप्रकाश पडौती, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रताप घावे, सरपंच दिनेश ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य डुमेश्वर साहू, जिला जेल संदर्शक लालचंद साहू, पन्नालाल साहू, रिखीराम, कामता प्रसाद साहू, फकीर साहू, नूनकरण भुआर्य, किसन साहू, उपसरपंच गंसुराम, शैलेन्द्री सिन्हा, पूरणलाल साहू, दरबारीराम, कांतिलाल साहू, मिलाप दास साहू, छबि ाल, कमलेश्वरी साहू, बंशीलाल, मनीराम सहित अन्य मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news