रायपुर

सीएम बघेल का बड़ा हमला: भाजपा नेता हीनभावना से ग्रस्त
24-Nov-2022 5:49 PM
सीएम बघेल का बड़ा हमला:  भाजपा नेता हीनभावना से ग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर। सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को पांच दिनों के मुंबई, दिल्ली गुजरात और इंदौर के प्रवास पर रवाना हुए । माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए  बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता हीनभावना से ग्रस्त हो गये है।

भाजपा की सरकार जब थी, तब उनके नेता आदिवासियों के साथ दूसरे दर्जे की तरह व्यवहार करते थे। पेसा कानून और फॉरेस्ट राइट एक्ट मिलना था, नहीं मिला। आदिवासी इनके राज में पलायन के लिए बाध्य हुए।

सीएम ने बताया कि कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और परसों राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ मीटिंग है। कैबिनेट के फैसले पर सीएम ने कहा कि आरक्षण पर कैबिनेट में बात हुई है, जिसमें अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, ईडब्ल्यूएस के आरक्षण के संबंध में संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। 2 जिले में भर्ती की जाती थी। कोई एक्ट नहीं था, जिसको हाईकोर्ट ने निरस्त किया था।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 सालों तक रामराज्य रहा है, उसका कितना खामियाजा हम और आम लोग भुगते हैं। आदिवासियों की जमीन चली गई। सैकड़ों आदिवासी जेल में ठूंस दिए गए। नक्सली बताकर एनकाउंटर किया गया। झीरम में हमारे नेता शहीद हो गए यह रामराज्य था क्या? किस प्रकार लूट मची थी सब ने देखा है।

सीएम ने कहा, 15 साल का रिजल्ट सामने आ गया है और भाजपा 15 सीट में सिमट गई है। 4 सालों तक एक भी विकास कार्य के काम नहीं हुए इस पर सीएम ने कहा कि ने डॉ. रमन सिंह अगर राजनांदगांव में काम किए होते तो लोग सडक़ की मांग नहीं करते। रमन सिंह अगर काम किए होते तो 4 सालों में सडक़ें खराब नहीं होती। रमन सिंह गुमराह करके वोट लेते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news