रायपुर

महिलाओं के आंदोलन को रमन का समर्थन
24-Nov-2022 6:53 PM
महिलाओं के आंदोलन को रमन का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर। करीब 1 महीने से अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के बैनर तले अनुकम्पा नियुक्ति की मांग पर महिलाएं आंदोलनरत हैं। इस दौरान धरना दे रही विधवा महिलाओं के सब्र का बांध टूट पड़ा। कल एक महिला ने बूढ़ा तालाब में छलांग लगाने का प्रयास भी किया। धरना स्थल पर धरना दे रहीं महिलाएं अनुकम्पा नियुक्ति की मांग कर रही हैं। ये वो महिलाएं हैं जिनके पति पंचायत स्तर के स्कूलों में पढ़ा रहे थे। किसी की हादसे में मौत हो गई तो किसी को बीमारी ने छीन लिया। अब इन महिलाओं का कहना है कि पति की जगह सरकारी नौकरी दी जाए।

धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने महिलाओं की मांग को लेकर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को तत्काल स्वीकार करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news