रायपुर

भिखारी का वेष धर रेकी कर रहे चोर, सावधानी की जरूरत
24-Nov-2022 6:59 PM
भिखारी का वेष धर रेकी कर रहे चोर, सावधानी की जरूरत

तीन दिन में तीन चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24नवंबर। राजधानी इन दिनों चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन नये-नये पैतरा अपनाकर ये चोर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। चोरी की घटना सीसीटीव्ही में भी कैद हो जाती है। जिसके बाद चोर भेस बदलकर वहां से भाग निकलते हैं। पुलिस मामले की जांच करती उससे पहले चोर दुसरे इलाकों में घात लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में हुई चोरी,में सीसीटीव्ही फूटेज में खुलासा हुआ कि चोर भिखारी के वेष में पहले रेकी करते हैं फिर चोरी की घटना को अंजाम देते है। ये चोर गिरोह शहर में भिखारी,फेरी और कबाड़ीवाला बनकर कालोनियों में रेकी कर मौका देख गिरोह के साथ मिलकर चोरी करते है।  इधर खमतराई इलाके में केबी इंटर प्राईजेस रावाभाठा में दिन दहाड़े गोदाम से चोर 57 बोरी जीई क्लेप को ले भागे।  इस मामले पुलिस ने अज्ञात चोरों पर धारा 457,380 का अपराध दर्ज कर जांच में जूटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश मीणा ने थाना में अपने गोदाम में हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को गोदाम में ताला लगाकर वह अपने घर चला गया। जिसे मौका देख कोई चोर बंद गोदम के शटर का ताला तोडक़र  गोदाम में रखा 57 बोरी जीई कलेप को चोर कर ले गया। दुसरे दिन गोदाम में जाकर देखा तो शटर का ताला खुला हुआ था। अंदर देखा तो गोदाम में रखा जीई कलेप की बोरीयां नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर पर धारा 457,380 का अपराध दर्ज कर आसपास के लोगों से पुछताछ कर रही है। वहीं पास में लगे सीसीटीव्ही फूटेज से अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news