सरगुजा

बिजली बिल में बढ़ी हुई सुरक्षा निधि का विरोध
24-Nov-2022 8:48 PM
बिजली बिल में बढ़ी हुई सुरक्षा निधि का विरोध

भाजयुमो लखनपुर व कुन्नी मंडल ने बिजली दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 नवंबर।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आह्वान पर जिलाध्यक्ष विश्व विजय तोमर के निर्देशानुसार व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र जयसवाल व चंद्रिका राजवाड़े के संरक्षण में बिजली बिल में बढ़ी हुई सुरक्षा निधि का विरोध करते हुए घेराव किया गया। 

ज्ञात हो कि पिछले महीनों में प्रदेश की आम जनता को बिजली बिल में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से आम आदमी के जेब में अत्यधिक बोझ बढ़ गया व जीना दूभर हो गया है। प्रदेश की आम जनता की आवाज़ उठाते हुए भाजयुमो लखनपुर व कुन्नी मण्डल के द्वारा लखनपुर बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। 

तत्पश्चात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर झूठा बेबुनियाद चारित्रिक आरोप लगाकर, प्रदेश में आदिवासी अस्मिता का मजाक मोहन मरकाम के माध्यम से सीएम ने बनवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। 

इस दौरान भाजयुमो लखनपुर मण्डल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, कुन्नी मण्डल अध्यक्ष कपिल राजवाडे, महामंत्री हर्ष वर्धन पाण्डेय, अकील मरावी, सत्यनारायण साहू, दिनेश बारी, पुरन सिंह टेकाम, इंद्रजीत राजवाडे, सचिन बारी, कृष्णा, रविन्द्र सेन, अभिषेक साहू, दीपक सारथी, संजीत अग्रवाल, ईश्वर सिंह, नरेंद्र राजवाड़े, विकास पैकरा, विक्रम सिंह, नंद लाल राजवाड़े, गोविंद राजवाड़े, तेजराम, जागेश्वर यादव, परमेश्वर राम, पतराज राजवाड़े, संतोष प्रजापति, इतवार दास, मुन्ना प्रसाद, हीरा सिंह, सुरेश दास आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news