बीजापुर

8 साल के बच्चे को था मोतियाबिंद, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन सफल
24-Nov-2022 9:56 PM
8 साल के बच्चे को था मोतियाबिंद, डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन सफल

अब तक 445 लोगों का हो चुका है ऑपरेशन सफल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 24 नवंबर।
जिला अस्पताल में इन दिनों चल रहे आंखों के ऑपरेशन में एक और सफलता की कड़ी जुड़ गई है। यहां जन्म से मोतियाबिंद से जूझ रहे एक 8 वर्षीय राजू उइका का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया। राजू जन्मजात मोतियाबिंद से ग्रसित रहा।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. सुनील भारती व सिविल सर्जन डॉ. यशवंत ध्रुव के सफल संचालन में जि़ला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ. तरुण कंवर एवं उनकी टीम ने बुडगिचेरू विकासखंड उसूर निवासी उइका राजू का 24 नवम्बर को सफल ऑपरेशन किया। 

राजू जन्म से ही मोतियाबिंद बीमारी से ग्रसित था। इसके दोनों आंख प्रभावित थे। जिला चिकित्सालय में उसके दाएं आंख का ऑपरेशन हुआ है और आगामी तीन दिनों के लिए उसे मेडिकल ऑब्जर्व के लिए रखा गया है।

बाल सुरक्षा अभियान के तहत राजू की पहचान कर नेत्र सहायक द्वारा एक दिन पूर्व उसूर से बीजापुर लाया गया। सभी आवश्यक जांच एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद गुरुवार को ऑपरेशन किया गया। इस सत्र में अब तक 445 मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन जि़ला अस्पताल में किए जा चुके हैं। 

पूरे ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा करने में  सहायक नोडल अधिकारी  मनीषा देवांगन, अर्जुन प्रधान, सहिलया, राजेश, प्रतिमा एवं नेत्रविभाग के अन्य स्टाफ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news