राजनांदगांव

खम्हारडीह के जंगल में नक्सलियों का डंप बरामद
25-Nov-2022 12:31 PM
खम्हारडीह के जंगल में नक्सलियों का डंप बरामद

विस्फोटक और साहित्य जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई इलाके गातापार थाना क्षेत्र के खम्हारडीह के जंगल में पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने वाले डंप को जवानों ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने विस्फोटक एवं आईईडी बनाने की सामग्री तथा नक्सल साहित्य को जब्त किया है। डंप को बरामद करने में आईटीबीपी टीम, डीआरजी, सीएएफ के जवान एवं बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई रही।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र दुर्ग डॉ. आनंद छाबड़ा एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 नवंबर को पुलिस कैम्प मलैदा की आईटीबीपी एवं डीआरजी खैरागढ़ की संयुक्त टीम एसी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता एवं पुलिस के बीच आपसी सहयोग एवं विश्वास को सुदृढ़ करने  सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन करने क्षेत्र में कार्डन की कार्रवाई कर रहे थे। इसी बीच ग्राम खम्हारडीह व कौहाबहरा के मध्य के पास जंगली रास्तों में सुरक्षा बलों को जमीन के अंदर नक्सलियों का एक डंप गड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना मौके पर सक्षम अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय को दिया गया। सुरक्षागत कारणों से पुलिस कप्तान द्वारा तत्परतापूर्वक  बीडीएस टीम, थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया के हमराह तत्काल रवाना किया गया। सावधानीपूर्वक डंप को निकाला गया। इस डंप में विस्फोटक गन पावडर सहित लोहे के छर्रे, आईईडी बनाने में उपयोग किए जाने वाले फ्लैश के साथ वायर, स्वीच बटन, एम.सिल एवं नक्सल साहित्य बरामद हुआ।

उक्त अभियान में एसी संतोष कुमार सिंह  आईटीबीपी मलैदा, थाना प्रभारी गातापार एसआई जितेन्द्र डहरिया, एसआई शक्ति सिंह, एपीसी पटेल प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव, नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी एएसआई पुरी, राजनंादगांव एचसी गोविंद साहू, सर्चिंग में शामिल जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनंादगांव एवं आईटीबीपी के अधिकारी एवं डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news