राजनांदगांव

ग्रामीणों-बच्चों को पुलिस ने किया जागरूक, खेल सामग्री का वितरण
25-Nov-2022 2:30 PM
ग्रामीणों-बच्चों को पुलिस ने किया जागरूक, खेल सामग्री का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल ग्राम बोथली व भुजारी में छत्तीसगढ़ सरकार की क्रांतिकारी अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ एवं चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी  अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की क्रांतिकारी अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ कार्यक्रम के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बच्चियों को जागरूक करते अभिव्यक्ति एप, पाक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच, साइबर संबंधी फ्रॉड से बचने के उपाय, उसके पश्चात छात्रों को भी सामूहिक रूप से सायबर संबंधी जागरूकता के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों एवं जवानों को खेल का महत्व समझाकर उन्हें खेल सामग्री क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड, वालीबाल, फुटबाल नेट आदि वितरित किया गया। ग्रामीणों ने केसीजी जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे उक्त कार्यक्रम की सराहना की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news