गरियाबंद

परमेश्वर नेताम का फूड इंस्पेक्टर पद में चयन
25-Nov-2022 2:57 PM
परमेश्वर नेताम का फूड इंस्पेक्टर पद में चयन

गरियाबंद, 25 नवंबर। गरियाबंद जनपद पंचायत धवलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहदा निवासी परमेश्वर नेताम, पिता- जगमोहन नेताम का दुर्ग जिला में फूड इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हुआ है।
मध्यम श्रेणी परिवार के होने के कारण परमेश्वर नेताम अपने जीवन में अनेक संघर्षो का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया।
अध्यापन काल की शुरुआत अपने गांव में कक्षा 8वी तक, 9वी से 12वी धवलपुर एवं बी. ए. सी. करने छुरा (कचना धुर्वा महाविद्यालय) में पढ़ाई किए है।
व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी करने के लिए रायपुर में लगभग 3 वर्षों तक स्वाध्याय करते रहे प्रतिदिन 10 से 12 घंटा अध्ययन करते थे। सन 2020 में कोराना काल के दौरान छोटी बहन कक्षा 12वीं में थी अचानक देहांत हो गया।  उसके बाद भी पढ़ाई को हार नहीं माने और पुन: रायपुर चले गए। व्यापम द्वारा पटवारी परीक्षा में भी गरियाबंद जिला में दूसरे स्थान एवं डिप्टी रेंजर में भी नाम आ चुका है।
आज अपने भैया भाभी (संतराम नेताम, रमा नेताम) से आशीर्वाद लेकर दुर्ग जिला जॉइनिंग के लिए रवाना हुए। परमेश्वर ने बताया कि शुरू से ही उनके बड़े भैया संतराम नेताम उनके मार्गदर्शक रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news