राजनांदगांव

मोहला-मानपुर-चौकी में दो नवीन तहसील भवन के लिए 142 लाख की स्वीकृति
25-Nov-2022 3:06 PM
मोहला-मानपुर-चौकी में दो नवीन तहसील भवन के लिए 142 लाख की स्वीकृति

क्षेत्रवासियों ने विधायक शाह का किया धन्यवाद ज्ञापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में संचालित हो रही दो नवीन तहसील औंधी एवं खडग़ांव में तहसील कार्यालय भवन निर्माण के लिए अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 142.24 लाख (प्रत्येक के लिए 71.12 लाख) लोक निर्माण विभाग के प्राकल्लन अनुसार स्वीकृत हुआ है। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब दोनों जगह द्रुत गति से तहसील कार्यालय भवन का निर्माण होगा। जिससे सभी कार्य सुलभता से पूर्ण होंगे।

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
जैसे ही क्षेत्रवासियों को तहसील कार्यालय भवन निर्माण स्वीकृति की जानकारी हुई सभी में खुशी की लहर फैल गई। क्षेत्रवासियों ने एक-दूसरे को बधाई दिया है।

मंडावी का आभार जताया
औंधी एवं खडग़ांव आजादी पर्यंत आज तक लंबी दूरी तय कर मानपुर में अपना राजस्व संबंधी कार्य कराने आते थे। जिसमे औंधी के अंतिम गांव से मानपुर की दूरी 70 किलोमीटर तथा खडग़ांव के अंतिम छोर से मानपुर की दूरी 60 किलोमीटर होती थी। ग्रामीणों के मुख्य समस्या को समझते इसका हल निकालने का तहसील निर्माण का पूरा श्रेय मोहला-मानपुर क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दूरस्थ वनांचल की बसाहट खडगांव एवं औंधी को तहसील का दर्जा दिलवाने का प्रथम एवं सफल प्रयास किया। दोनों जगह तहसील का कार्य सुचारू रूप से जारी हो चुका है। अब तहसील कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति से पूरे क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार जताया है।

जिसमें संजय जैन, राजेंद्र जुरेशिया, दिनेश शाह मंडावी, सईदा खान, लच्छू साबले, अवध चुरेंद्र, नोहरु कुमेटी, लग्नु चंद्रवंशी, कुमारीबाई जुरेशिया, मीना मांझी, सुरजीत ठाकुर, सुखमबाई खरे, घसियाराम नाग, नाजुक तारम, सालिक भुआर्या, रोहित भुआर्या, दिलीप मंडावी, बालाराम मंडावी, भाऊराम बांबोडे, बीदे नुरेटी, पंडित कोसमा, हेमंत मिंज, हरिशंकर मिश्रा, प्रकाश गवर्न, महेश्वर कुपाल, बालचंद कोरेटी, करण बोगा, प्रकाश कोमरे, राजाराम मंडावी, ललित ठाकुर, बृजलाल दुग्गा, रामकेवल विश्वकर्मा, शामिल तिगाला, मनीष निर्मल, संतु मंडावी, नवल मंडावी, आनंद यादव, भरत सलाम, मन्नू राणा, कविता राणा, तिलक तुमरेटी, सुब्बूराम टोप्पा, तारा मंडावी, हीरालाल धुर्वे, रोहिदास धुर्वे, गजराज धुर्वे ने भूपेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news