बेमेतरा

एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई, रिकॉर्ड कीपर और दो समिति प्रबंधक निलंबित
25-Nov-2022 3:26 PM
एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई, रिकॉर्ड कीपर और दो समिति प्रबंधक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 नवंबर।
सरकारी दफ्तरों में कार्यरतों की मनमानी को कमिश्नर ने पकड़ा। जिला उपपंजीयक कार्यालय में औचक निरीक्षण पर पहुंचे दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे नेे एक-एक कक्ष में जा जाकर देखा जिसके बाद रिकार्ड दुरूस्त रखने को लेकर बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए रिकार्ड कीपर मनोज साहू को निलंबित किया है। कमिश्नर कावरे को तीन दफ्तर में 21 कर्मचारी नदारद मिले हैं। एक और बड़ी कार्रवाई में कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर कुम्ही समिति के प्रबंधक व कुसमी प्रबंधक को निलंबित किया गया है।

गुरूवार को जिला मुख्यालय में संचालित उपपंजीयक कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जनपद पंचायत कार्यालय का कमिश्नर महादेव कावरे ने औचक छापामार कार्रवाई की। तीनों दफ्तर में उच्चाधिकारी एक-एक कर पहुंचे थे। उपपंजीयक कार्यालय में सुबह 10.30 बजे पहुंचे थे। तब अधिकारी को सामने देखकर सभी भौचक रह गये । पंजीयन कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे। कमिश्नर निरीक्षण के दौरान 21 कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं थे। नाराजगी व्यक्त करते हुए कावरे ने संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

बहरहाल मौके पर पहुंचे प्रशासनिक प्रमुखों के सामने ही कार्यरतों की उदासीनता व मनमानी पकड़ा गया है, तब जाकर कार्रवाई हुई है। जिले के अनेक धानखरीदी केन्द्रों में धानखरीदी के प्रथम दिन से ही किसानो का धान निर्धारित मात्रा से अधिक तौलने की शिकायत सामने आते रहा है, जिस पर अब जाकर कार्रवाई हुई है।

जिले में कलेक्टर रह चुके कमिश्नर कावरे ने अपने पूर्व जिले की स्थिति को देखते हुए नाराजगी जाहिर किया है और तीनों विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उप पंजीयक वाणी पवार, एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी एके खरे को कार्यालय के कार्यरतों पर नियंत्रण नहीं रख पाने पर विभागीय जांच के कराने का आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ उप पंजीयक कार्यालय में लोक सेवा गारंटी रजिस्टर संधारित नहीं करने के कारण रिकॉर्ड कीपर मनोज साहू को निलंबित किया गया है।
कलक्टर द्वारा बेरला ब्लाक के धान खरीदी केन्द्र कुम्ही का औचक निरीक्षण किया गया। तब केन्द्र में रख रखाव संबंधी अनियमितता कलक्टर जितेन्द्र शुक्ला द्वारा पकड़ा गया। इसके अलावा धान खरीदी केन्द्र में किसानों से तौल से अधिक धान लेने की शिकायत भी सामने आया था । जिसके लिए संयुक्त तौर पर कार्रवाई की गई। सहकारी संस्था के उपपंजीयक जान खलको द्वारा खाद्य निरीक्षक बेरला द्वारा प्रस्तुत किये गये जांच प्रतिवेदन का हवाला देते हुए सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर कुसमी व कुम्ही समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। 

बताया गया कि कलक्टर निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा धान का उपार्जन निर्धारित मात्रा प्रति बोरी 40 किलो ग्राम के स्थान पर अधिक धान तौल में पाया गया, था जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा रख रखाव को लेकर भी उदासीनता बरता जाना पाया गया है जिसमें धान उपार्जन केन्द्र कुम्ही में खरीदी किये गये धान की एक लेयर (धान मूसा) स्टेक में लगाया जाना पाया, जबकि शासन के निर्देश के तहत धान का स्टेक दो लेयर (धान भूसा) में रखा जाना है। साथ ही धान उपार्जन केन्द्र में किसान द्वारा लाये गये धान बोरी की ढेरी लगाकर परीक्षण नहीं किया जाना पाया गया था। जिसे देखते हुए धान उपार्जन केन्द्र कुम्ही में उपरोक्त अनियमितता करते पाये जाने पर सक्षम अधिकारी द्वारा धान उपार्जन नीति वर्ष 2022-23 एवं उपार्जित धान को सुरक्षित रखने के दिये गये निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर बरती गयी। 

लापरवाही के लिए संयुक्त रूप से सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुसमी सहायक समिति प्रबंधक रामकरण वर्मा एवं धान खरीदी उपार्जन केन्द्र कुम्ही के प्रभारी नारायण नेताम को जिम्मेदार माना गया है। जिसे देखते हुए अनियमितता बरतने पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के सेवायुक्तों के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news