बस्तर

चौपाटी में शौचालय नहीं, हो रही परेशानी
25-Nov-2022 3:28 PM
चौपाटी में शौचालय नहीं, हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर।
जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क के बाजू मे फ़ूडपार्क परिसर मे नाइट चौपाटी शुरू की गई है। नाइट चौपाटी पर जगदलपुर वासी अपने परिवार के साथ देर रात तक लजीज व्यंजनों का लुत्फ तो उठा रहे हैं।  लेकिन नाइट चौपाटी में आने वाली महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह है कि नगर निगम की उदासीनता, निगम के अधिकारियों ने नाइट चौपाटी तो बना दी, लेकिन सुलभ शौचालय बनाना भूल गए हैं। 
 

नगर निगम के अधिकारी ही स्वच्छ सर्वेक्षण की पोल खोल रहे हैं। चौपाटी से मिली जानकारी के मुताबिक शाम होते ही यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। रात में चौपाटी की बात करें तो शाम 7 से 8 बजे तक यहां इतनी भीड़ हो जाती है। 15 से 20 मिनट के इंतजार के बाद कहीं नंबर आता है। करीब आधा किलोमीटर लंबा यह बाजार एक शौचालय न होने के कारण महिलाएं और बच्चियां काफी परेशान हैं। 

 नगर निगम द्वारा यहां एक शौचालय तक बनाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। शौचालय की कमी से सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती है, क्योंकि इस चौपाटी में आने वाले पुरुष किसी दुकान के पीछे खाली जगह देख दीवारों का सहारा लेकर मूत्र त्याग कर लेते हैं।
 लेकिन महिलाओं के लिए ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां महिलाएं उसका प्रयोग कर सकें। नाम नहीं छापने के शर्त मे एक दुकानदार ने बताया की इस कै म्पस मे लगभग दर्जनों दुकाने है जहां अलग अलग व्यंजन बनते है यहां शाम होते ही काफ़ी भीड़ हो जाती है, जिसमे पुरुष, महिला व बच्चे शामिल रहते है।

 हमें तो समस्या होती है सात ग्राहकों को प्रतिदिन इसकी समस्या होती है इस समस्या को लेकर हमने कही बार जवाबदार अधिकारी को इसके बारे मे बताया है लेकिन समस्या जस की तस है। 
 इस मामले में निगम आयुक्त दिनेश नाग का कहना है कि शहीद पार्क में ऑलरेडी शौचालय बनाया गया है और शहीद पार्क को चौपाटी से कनेक्ट की भी किया गया है।

 मैं अभी तक देखा हूं तो मुझे चिंताजनक समस्या नहीं लगी है बाकी आप लोगों के माध्यम से बात आ रही है तो हो सकता है लोगों को शौचालय की जानकारी नहीं होगी।  उसके लिए हम लोगों को सूचना बोर्ड लगाकर अवगत कराएंगे कि शौचालय शहीद पार्क में उपलब्ध है और उसका आप लोग उपयोग करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news