राजनांदगांव

पुलिस ने शहर में सीसीटीवी कैमरे के लिए किया जगह का चयन
25-Nov-2022 3:30 PM
पुलिस ने शहर में सीसीटीवी कैमरे के लिए किया जगह का चयन

पेट्रोल पंप संचालकों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के नेतृत्व में पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। साथ ही खैरागढ़ बस स्टैंड में खड़ी बसों में पाम्प्लेट चस्पा किया गया। जिसमें थाना, थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों का नंबर अंकित है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा अपनी टीम के साथ  शहर के चौक-चौराहों में भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जगहों का चयन किया गया। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को अभिव्यक्ति एप्स एवं हमर बेटी हमर मान के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडेय के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के प्रयासों के साथ महिलाएं व बच्चों पर घटित घटनाओं को देखते 23 नवंबर को खैरागढ़ थाना परिसर में पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों से पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी पर चर्चा की गई। साथ ही उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए गए, जो रोड़ को कवर करे। जिससे अपराध की रोकथाम में सहायता मिल सके।

बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों को सीसीटीवी कैमरों को वर्तमान समय में रखने, स्टोरेज कम से कम 20 दिनों की रखने का समझाईश दी गई।
यातायात नियमों को ध्यान में रखते  पेट्रोल पंप व आसपास बड़ी वाहन खड़ी न करने, अगर खड़ी होती भी है तो रात्रि में अधिक से रिफ्लेक्टर का उपयोग करने, पेट्रोल पंप के पास स्टापर लगाने, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी की घटना को दृष्टिगत रखते पेट्रोल पंप संचालकों को रात्रि में गल्ला में पैसे न रखने, पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी का पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र रखने, आधार कार्ड व वर्तमान फूल साईज फोटो थाना में जमा करवाने, तिजोरी में अधिक रकम नहीं रखने पेट्रोल पंप संचालकों का वाट्सअप गु्रप बनाने एवं पुलिस से समन्वय स्थापित रखने के बारे में बताया गया। व्हाट्सएप ग्रुप में समय-समय पर दिशा निर्देश देते उनको सुझाव भी आमंत्रित भी किए जाएंगे  तथा संदिग्ध व्यक्तियों के गतिविधियों पर नजर रखने व तत्काल डायल-112, थाना पेट्रोलिंग, थाना प्रभारी व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के संबंध में समझाईश दिया गया। सभी पेट्रोल पंप में सुरक्षा को ध्यान में रखते आग बुझाने हेतु रेत व पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने हिदायत दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों का स्वयं भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु जगहों का चयन किया गया एवं बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण कर पुराने खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे सुधरवाने के निर्देश दिए गए।  हाई रेजोलुशन एवं इंफ्रारेड कैमरे जनसहयोग से लगाने, प्रबुद्ध नागरिकगण, व्यवसायी, पेट्रोल पंप मालिक, किराना व्यवसायी इत्यादि को को निर्देश दिए गए। बस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडेय द्वारा नंबर चस्पा कर बस संचालकों को अपने-अपने बसों में थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों का संपर्क नंबर चस्पा करने का निर्देश दिया गया है। शहर के स्कूलो में पढऩे वाले बच्चो की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने स्कूल संचालकों को स्वयं उपस्थित होकर निर्देश दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news