रायपुर

आरक्षण पर कांग्रेस सरकार का नया गोलमाल थ्री रिलीज- भाजपा
25-Nov-2022 4:12 PM
आरक्षण पर कांग्रेस सरकार का नया गोलमाल थ्री रिलीज- भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 नवम्बर।
भाजपा के महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि आरक्षण के मामले पर कांग्रेस नौटंकी और ड्रामा कर रही है जो पूरा प्रदेश देख रहा है। आरक्षण के खिलाफ अपने ही लोगों से याचिका लगवाती है आरक्षण जब खत्म हो जाता है तो याचिका लगाने वालों को पुरस्कृत किया जाता है भूपेश सरकार बताएं क्या 3 दिसंबर से आदिवासियों को नौकरी मिलने लगेगी क्या? जो मेडिकल कि सीटों का नुकसान हुआ है उसकी 3 दिसंबर से भरपाई हो जाएगी?  कांग्रेस सरकार ने पिछड़े वर्ग को भी ठगा है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी, सह संयोजक ब्रजेश पांडे, गोपाल दीक्षित, संजीव पांडे ने भूपेश बघेल सरकार  पर आरक्षण के नाम पर सभी वर्गों को झुनझुना पकड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में आरक्षण पर जो प्रस्ताव पारित किया गया है, वह भूपेश बघेल सरकार की गोलमाल संस्कृति का नया प्रारूप है। यह प्रस्ताव जनता की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने का कुत्सित प्रयास है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों के खिलाफ सामने आ रहे जन विरोध और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बिगड़ी हालत से घबराई भूपेश बघेल सरकार ने जनता को फुसलाने के लिए कुल 76 फीसदी आरक्षण का जो लॉलीपॉप दिखाया है, वह कोरी झाँसेबाजी है। धरातल पर यह टिक नहीं सकता। आरक्षण पर हाइकोर्ट के फैसले से कटौती के बाद कांग्रेस सरकार नकारा साबित हुई है।

विधेयक सभी वर्गों के लिए-चौबे
भाजपा नेताओं के इन बयानों पर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हम सभी वर्गों के लिए विधेयक ला रहे हैं। इस पर हम विपक्ष के सदस्यों से भी चर्चा करेंगे। चौबे ने कहा विधेयक पास कराने में विपक्ष से मदद की उम्मीद है। विपक्ष सर्व सम्मति से विधेयक पारित कराए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news