बेमेतरा

बिजली बिल दरों में वृद्धि का विरोध
25-Nov-2022 5:40 PM
बिजली बिल दरों में वृद्धि का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग द्वारा, सुरक्षा निधि के नाम से अतिरिक्त बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता पार्टी बिलाईगढ़ मंडल के अंतर्गत ग्राम गोविंदवन में जन जागरण अभियान के तहत उपभोक्ता को सरकार का तुगलकी फरमान बेतहाशा बिजली बिल वृद्धि के विरोध में नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार की कथनी और करनी को जनता के बीच स्पष्ट किया। बिजली बिल दर को वापस लेने की मांग को लेकर बिजली बिल की छाया प्रति जला कर अपना विरोध जाहिर किया।

विधानसभा बिलाईगढ़ युवा नेता खूबचंद ने कहा है की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा राज्य में बिजली की औसत दरों में 6 प्रतिशत, प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने के निर्णय को जन विरोधी फैसला करार देते हुए आम जनता के साथ अन्याय किया हैं।

आम जनता के बिजली बिल दर में वृद्धि कर भूपेश बघेल ने जो करेंट लगाया है जो बिजली बिल हाफ का झूठा नारा देकर सरकार में आई कांग्रेस की सरकार के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है।

महंगाई के दौर में जनता के ऊपर एक और नया बोझ लाद कर जनता के जेब काटने वाली सरकार को 2023 में आम जनता 440 वाट का करेंट लगा कर सत्ता से गिराएगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सतीश रात्रे ने बताया कि कांग्रेस सरकार सीधे-सीधे जनता को लूटने में लगी है। एक तरफ छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस सरकार जनता को छूट एवं सुविधा की बात प्रचारित प्रसारित करती है वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल में कई अनियमितताएं एवं समझ से परे बिजली बिल आमजन पर भारी पड़ रहा है।

कोविड-19 के दौर में जब लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं, लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। व्यवसाय व व्यापार की हालत चिंताजनक है। ऐसे समय में 6 प्रतिशत विद्युत दरों में वृद्धि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में किसान का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार बनाई थी लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए अपने वादा को भूल गई है और जनविरोधी निर्णय ले रही है जिसका भाजपा हर स्तर पर विरोध करती है।

इस कार्यक्रम में विधानसभा बिलाईगढ़ युवा नेता खूबचंद, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सतीश रात्रे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रथ बाई देवांगन ,  महामंत्री लीला बाई, राकेश उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news