महासमुन्द

कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण
25-Nov-2022 5:41 PM
कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 25 नवंबर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में सत्र 2022-23 के मनोनीत छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं कक्षा प्रतिनिधियों का छात्रसंघ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 23नवंबर को डॉ. लक्ष्मी धु्रव विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य भूषण साहू, जियाउद्धीन रिजवी,रूद्रप्रताप नाग, कैलाश प्रजापति तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.आर.मेहरा ने नवगठित छात्रसंघ के मनोनीत पदाधिकारियों अध्यक्ष पद पर कु.गोदावरी, एम.ए. इतिहास तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर कु.झरना एम.एस-सी बॉटनी सेमेस्टर, सचिव पद पर कु.रोशनी साहू, बी.काम. भाग-3 एवं सहसचिव पद पर कु.संजना, बी.काम. भाग-2 तथा 23 कक्षाओं के लिए कक्षा प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने समस्त विद्यार्थियों को छात्र जीवन में लोकतंत्र की भूमिका पर संक्षिप्त जानकारी दी एवं समस्त मनोनीत छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं कक्षा प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी तथा जीवन में राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के बारे में महत्व के बारे में समझाया।

कु.गोदावरी साहू छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी साथ मिलकर महाविद्यालय के कार्यो में सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होने महाविद्यालय की शिक्षा एवं विकास के लिये महाविद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था, स्नातकोत्तर विषयों हेतु प्रतियोगिता पुस्तकों की कमी, विद्यार्थी एवं स्टॉफ  हेतु पार्किंग व्यवस्था तथा इंडोर स्टेडियम, रसीद काउंटर पर टीन शेड की मांग मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी धु्रव एवं उपस्थित अतिथियों के समक्ष रखी। 

अंत में डॉ.दीपा देवांगन छात्रसंघ प्रभारी द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधियों का आभार प्रदर्शन करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास रेडरिबन नोडल अधिकारी प्रो.कौशल नायक ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो.मोहित कुमार, प्रो.लालमन बेरवंश, प्रो.रवि देवांगन, प्रो.लोकेश्वरी राठिया, प्रो.हितेषा नंद ठाकुर समेत अतिथि व्याख्यातगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news