बलौदा बाजार

गोबर और गौ मूत्र खरीद कर महिला समूह बना रही जैविक कीटनाशक व खाद
25-Nov-2022 5:42 PM
गोबर और गौ मूत्र खरीद कर महिला समूह बना रही जैविक कीटनाशक व खाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गोधन न्याय योजनांतर्गत राज्य शासन के मंशानुरूप गौठानों में गोबर खरीदी के साथ-साथ अब गौ मूत्र खरीदी कर जैविक उत्पाद बनाकर महिलाओं को स्वावलंम्बी बनाने की कडी में नवगठित जिला सारंगढ बिलाईगढ के कलेक्टर डॉ.फरिहाआलम सिद्दकी के निर्देश एवं उप संचालक कृषि उमेश तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश्वरी बर्मन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पी के घृतलहरे के त्वरित पहल पर तेंदूदरहा गौठान में गौमूत्र की खरीदी कराई गई एवं गंगा महिला स्वसहायता समूहों को जैविक कीटनाशक दवा बनाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण बी टी एम प्रकाश थवाईत, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आनंन्द सिंह राजपूत द्वारा गौठान परिसर में कराया गया।

पांच किस्म के कडुवा पत्ते आंक घतूरा, नीम, करंज सीताफल पत्ती को मिला कर 30 लीटर का ब्रम्हासत्र एवं 25 लीटर का नीमास्त्र बनाया गया जो कि फसलों में जैविक कीट नियंत्रण में उपयोगी होगा।

कृषि विभाग के सतत निगरानी में इस गौठान में पैरा संग्रहण का भी शुरूवात कराया गया, वर्मी टांको का अपडेट कराकर 6 टांकों में केचुआ भी छोडा गया है।

अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य भी जारी है। पशुपालन विभाग द्वारा पशुचारा की बुवाई कराई गई है। इस अभियान में सचिव राजबहादूर जाटवर, गौठान अध्यक्ष गुहाराम पटेल, अध्यक्ष दिलबाई पटेल सचिव मेम बाई, राधाबाई, दरसमति, सुन्दरमति, ्रशंकरमति, मैनामति, कमल बाई, छतबाई, दिलेश्वर सिंग सहित ग्रामवासी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news