बलौदा बाजार

सहिल रात्रे ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण
25-Nov-2022 5:51 PM
 सहिल रात्रे ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 25 नवंबर। भटगांव के सहिल रात्रे किकबॉक्सिंग मे स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया है। यह आयोजन नेपाल के पोखरा में 16 से19 नवंबर तक आयोजित था।

जिसमे भटगांव निवासी सहिल रात्रे ने अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। वही कई प्रकार के खेलो का आयोजन मे कई देशो के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।   जहां सहिल रात्रे ने राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जो रायपुर मे हुआ उसमे भी बेस्ट फाइटर आप छत्तीसगढ़ था। साथ ही स्वर्ण पदक से सम्मानित हुआ, पुणे महाराष्ट्र से नेशनल किक राजस्थान के बॉक्सिंग मे स्वर्ण पदक हासिल किया।

और ट्रेडिशनल रेसलिंग एवं पेक रेशन मे स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल किया। राजस्थान नेशनल चैंपियनशिप मे दो स्वर्ण पदक प्राप्त किया वर्तमान मे माइनर किक बॉक्सिंग आफ छत्तीसगढ़ कोच एवं जजमेंट का कार्य में पदस्थ है।   वही साहिल रात्रे के नगर भटगांव पहुंचते ही व्यापारी संघ व मोहल्ले वासियो ने आतिशबाजी के साथ फूलो से स्वागत किया। वही डीजे के धुन पर नगर भ्रमण करते साहिल पर फूलो की वर्षा किया।

साहिल के स्वागत मे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टाईगर कुर्रे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, सोसायटी अध्यक्ष छेदीलाल साहू, पटेल समाज के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल, पार्षद मजनू देवांगन, पूर्व पार्षद गौरीशंकर सोनवानी, पार्षद सुकबाई नारंग, राकेश देवांगन, फूलचंद जायसवाल, भुवनेश्वर नारंग, जीवन रात्रे, संतोष टंडन, टेकचंद केशरवानी, भूषण श्रीवास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।  वही नगर व जिला का नाम रोशन करने वाले साहिल को सभी वर्गों के लोगो ने बधाई दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news