बलौदा बाजार

पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान
25-Nov-2022 5:51 PM
पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान

बलौदाबाजार, 25 नवंबर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर पैरादान को बढ़ावा देने एवं किसानों को प्रेरित करनें के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत केशली के गौठान पहुंचे।

उन्होंने वहां चारागाह में सरपंच, पंच, गौठान समिति के सदस्यों, स्व सहायता समूह के सदस्य, कृषकों का बैठक लिया गया एवं पैरादान करने प्रेरित किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ वर्मा से मुलाकात कर पैरादान को बढ़ावा देने की सहमति दी। इस मौके पर केशली निवासी किसान नरसिंह वर्मा द्वारा 2 ट्राली पैरादान किया गया।

साथ ही जिला पंचायत सीईओ वर्मा ने मनरेगा कार्यों मे हो रही विलंब को शीघ्र ही पूरा करने एवं वृक्षारोपण कार्य में शीघ्र ही पूर्ण करनें के निर्देश दिए है।  साथ ही समय सीमा के भीतर कार्य नही करनें पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, जनपद पंचायत सिमगा सीईओ अमित दुबे, विकास विस्तार अधिकारी हेमलाल देवांगन, सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news