बलरामपुर

छत्तीसगढ़-झारखंड पुलिस का बूढ़ापहाड़ क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन, दर्जन टिफिन बम बरामद, किया नष्ट
25-Nov-2022 8:18 PM
छत्तीसगढ़-झारखंड पुलिस का बूढ़ापहाड़ क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन, दर्जन टिफिन बम बरामद, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/राजपुर, 25 नवंबर।
छत्तीसगढ़ एवं झारखंड पुलिस का बूढ़ापहाड़़ क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन किया गया। इस दौरान दर्जन भर टिफिन बम  मिला। सभी सामान प्लाटिक में लपेटकर छुपाया गया था, जिसे 203    कोबरा की टीम द्वारा उसी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अंजनी कुमार झा पुलिस अधीक्षक जिला गढ़वा, अंजनी अंजन पुलिस अधीक्षक लातेहार एवं सीआरपीएफ, कोबरा वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य नक्सल अभियान संबंधी कार्ययोजना तैयार कर छत्तीसगढ़ झारखण्ड पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा के संयुक्त टीम द्वारा बूढ़ापहाड़ क्षेत्र में ऑपरेशन की कार्रवाई की गई।

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग से पुंदाग तिलपाहीटांड़, भट्ठीमहुआ, गोडाटांड, थलिया, (थाना सामरीपाठ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ.ग.) बूढ़ापहाड़़, झण्डीमुण्डी पहाड़, बुढ़ागांव, झाउलडेरा, तुमेरा, (थाना भण्डरिया जिला गढ़वा झारखण्ड) आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के सूचना के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की ओर से जिला बल,सी/62, सीआरपीएफ एवं झारखंड की ओर से 203 कोबरा, बी/172 सीआरपीएफ, एवं झारखंड सिविल पुलिस की संयुक्त टीम अंतरराज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरिया डोमिनेशन सर्च ऑपरेशन के लिए उपरोक्त क्षेत्र में रवाना हुई थी। 

झारखंड-छत्तीसगढ़ बार्डर के ग्राम थलिया थाना सामरीपाठ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज बुढ़ा पहाड़ में स्थित ग्राम है, जहां सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाया गया सामान आईईडी- टिफिन 7 किग्रा 6 नग, टिफिन 10 किग्रा. 1 नग, टिफिन 2 किग्रा. 5 नग कुल 12 नग टिफिन आईईडी को जब्त किया है। सभी सामान प्लाटिक में लपेटकर छुपाया गया था, जिसे 203 कोबरा की टीम द्वारा उसी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news