सरगुजा

कैंसर व खून से जुड़ी बीमारियों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर कल
25-Nov-2022 8:25 PM
कैंसर व खून से जुड़ी बीमारियों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 नवंबर।
नागरिक सेवा समिति एवं संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा अंबिकापुर में निशुल्क कैंसर एवं खून से जुड़ी बीमारियों के लिए जांच शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन, महाराजा अग्रसेन मार्ग में  27 नवंबर को रखा गया है।

स्वास्थ्य परामर्श शिविर में उपलब्ध हमारे विशेषज्ञ डॉ. यूसुफ मेमन (कैंसर व रोबोटिक सर्जन),डॉ. अर्पण चतुर्मोहता (कैंसर व रोबोटिक सर्जन) डॉ. अनिकेत ठोके (कीमो व रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ),डॉ. विकास गोयल (रक्त रोग एवं ब्लड कैंसर विषेशज्ञ ), डॉ. दिवाकर पांडेय (कैंसर एवं रोबोटिक सर्जन),डॉ. राकेश मिश्रा कीमो व रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ उप्लब्ध रहेंगे।

कैंसर के सामान्य लक्षण
तीन हफ्ते से अधिक समय तक मुँह या जीभ पर घाव, भोजन निगलने में दिक्कत या बदहजमी, तीन हफ्ते से अधिक लगातार खाँसी या आवाज कर्कश होना, स्तन में सूजन अथवा कडापन या खिंचाव, मूत्र विसर्जन में कठिनाई शौच में रक्तप्रवाह -4 से 6 सप्ताह या ज्यादा तक बार-बार, पतले दस्त होना - असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के पश्चात भी योनि से रक्त प्रवाह हो सकता है।

एनीमिया के लक्षण-कमजोरी,घबराहट होना,त्वचा का पीला होना हर समय थकान महसूस होना,उठने बैठने पर चक्कर आना,दिल की आसामान्य धडक़न -तलवो और हथेलियो का ठंडा होना है। शिविर सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। उक्त जानकारी नागरीक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news