बलरामपुर

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव
25-Nov-2022 8:46 PM
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,25 नवंबर।
नगर के वार्ड क्रमांक 3 में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पार्षद अशोक जायसवाल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे मंडल संयोजक ओपी गुप्ता व्यास मुनि यादव,मंटु ठाकुर, प्राचार्य रामाधार सिंह के उपस्थिति में आयोजित किया गया इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

गौरतलब है कि नगर में 25 नवंबर 2020 से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें 180 छात्र छात्राएं कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक आदिवासी बच्चे अध्ययनरत है। इस अवसर पर पार्षद अशोक जयसवाल किसान कांग्रेसी जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने स्कूल के बेहतर संचालन की जमकर सराहना की साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकों के भी प्रशंसा की जिनके द्वारा बच्चों को  शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

मंडल संयोजक ओ.पी गुप्ता ने कहा कि विद्यालय दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिल रही है हम लोगों का प्रयास है कि बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा एवं शिक्षा मिल सके।

 इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं विजय कुमार यादव, अमन कुमार सिंह, मनजीत रोहित पटेल, जय कुमार, रविंद्र कुमार, करुणा कुमारी प्रतिमा मिंज, धनंजय कुमार,सूरज कुमार ज्योति यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित पटेल एवं अभय गुप्ता के द्वारा किया गया, वहीं आभार प्रदर्शन प्राचर्य रामाधार सिंह के द्वारा किया गया।
एक से बढक़र एक प्रस्तुति की सराहना

स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें एकल   एवम  सामूहिक नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जमकर सराहना हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news