राजनांदगांव

मां-बाप ही निकले दूधमुंहे बच्ची के कातिल
26-Nov-2022 2:36 PM
 मां-बाप ही निकले दूधमुंहे बच्ची के कातिल

 वैवाहिक जीवन को बचाने पत्नी ने भी दिया साथ  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
मोहला इलाके बोगाटोला से छह माह के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए माता-पिता को ही कत्ल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पिता ने मां के किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध के शक पर बच्ची को अपनी औलाद मानने से इंकार कर गुस्से में आकर हत्या कर दी थी।  इसके बाद मां ने बेटी के शव को ठिकाने लगाने में पिता की मदद की। इस मामले की तफ्तीश करने में जुटी एमएमसी जिले की पुलिस को अहम सुराग मिले। उस आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को पत्रकारवार्ता में एमएमसी जिले के एसपी वाय. अक्षय कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को मासूम के गुम होने की सूचना पुलिस को पिता आत्माराम कोठारी ने दी थी। पुलिस जब मामले की छानबीन कर रही थी, उसके तीन दिन बाद बोगाटोला के जोगीडबरी में मासूम का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू किया। पुलिस ने नन्ही बालिका के माता-पिता से अलग-अलग बयान लिया, तो पिता ने मां के साथ मिलकर हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस का कहना है कि 15 नवंबर की रात को आरोपी आत्माराम कोठारी परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गए। रात करीब 11 बजे कमरे से बच्ची की रोने की आवाज आई। यह देखकर आरोपी जब अपनी पत्नी को देखा तो वह बिस्तर से गायब थी। आरोपी जब कोठार में पहुंचा तो वह किसी पुरूष के साथ नजर आई। पत्नी रीना कोठारी से आरोपी ने पूछा कि इतनी रात को कौन था, तो उसने एतराम खांडेकर नामक व्यक्ति का जिक्र किया। इस बात को सुनकर वह गुस्से में आ गया और उसने अपनी दूधमुंहे छह माह की बच्ची के सिर के बांये तरफ कनपटी में जोर से मार दिया। आरोपी ने मेरी संतान नहीं होने से बौखलाहट में आकर मासूम की हत्या कर दी। वैवाहिक जीवन बर्बाद न हो इसलिए पत्नी ने पति के साथ मिलकर शव को तालाब में फेंक दिया और दोनों झूठी खबर फैलाकर बच्ची के गुम होने की सूचना लेकर पुलिस तक पहुंचे। अंतत: पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए माता-पिता को ही कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारवार्ता में एएसपी पुपलेश पात्रे, एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और थाना प्रभारी कपिल चंद्रा उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news