बेमेतरा

210 बकायेदारों ने किया 25 लाख 89 हजार का भुगतान
26-Nov-2022 3:22 PM
210 बकायेदारों ने किया 25 लाख 89 हजार का भुगतान

बिल नहीं देने वाले 376 की कटी बिजली

बेमेतरा, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए बकाया वसूली अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में दुर्ग विद्युत क्षेत्र के अंतर्गत विभागीय संभाग बेमेतरा एवं साजा में मॉस डिस्कनेक्शन अभियान के दौरान एक ही दिन में 210 बकायेदार उपभोक्ताओं से 25 लाख 89 हजार रुपए की वसूली की गई। समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 376 बकायेदारों की बिजली लाइन काट दी गई।

उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर  को विभागीय संभाग बेमेतरा एवं साजा में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए 22 सहायक अभियंताओं की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता एवं लाइन स्टाफ भी शामिल हुए। इस अभियान के दौरान बेमेतरा संभाग के अंतर्गत नवागढ़ सबडिविजन के 59 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी गई एवं 32 बकायेदारों से 02 लाख 69 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी तरह दाढ़ी सबडिविजन के 29 बकायेदारों से 02 लाख 67 हजार रुपए की वसूली की गई एवं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 70 बकायेदारों की लाइन काटी गई। बेमेतरा सबडिविजन के अंतर्गत 92 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 50 बकायेदारों से 08 लाख 07 हजार रुपए की वसूली की गई। विभागीय संभाग साजा के अंतर्गत सब डिवीजन देवकर के 29 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 20 उपभोक्ताओं से 02 लाख 41 हजार रुपए की वसूली की गई। साजा सब डिवीजन के 42 बकायेदारों से 05 लाख 19 हजार रुपए की वसूली की गई एवं 23 बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई।

इसी तरह बेरला सब डिवीजन के अंतर्गत 103 बकायेदारों की लाइन काटी गई एवं 37 बकायेदारों से 04 लाख 23 हजार रुपए की वसूली की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news