दुर्ग

स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल
26-Nov-2022 3:30 PM
स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 नवंबर।
  शासकीय हाईस्कूल भैंसमुंडी में कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के मन में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि अब उन्हें किसी से लिफ्ट मांगने की जरूरत नहीं होगी, और ना उन्हें पैदल स्कूल जाना पड़ेगा।
 

जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने छात्राओं को साइकिल सौंपते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित की जा रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिका है जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुजरना चाहती है लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी की वजह से बाधा बनी हुई थी उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने में यह योजना अहम भूमिका निभाई है। 

इस अवसर पर सरपंच त्रिलोकचंद साहू, उपसरपंच दुर्योधन निषाद, शाला समिति अध्यक्ष गजेंद्र साहू, हीराराम निर्मलकर, पुरूषोत्तम ध्रुव ,मानसिंग साहू, मुकेश साहू, देवनारायण निषाद, प्रार्चाय डोमन लाल सेन, व्याख्याता रामकुमार टांडे, पुर्मिमा लहरे आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news