दुर्ग

आयुक्त ने स्वयं उपस्थित रहकर हटवाया अतिक्रमण
26-Nov-2022 3:35 PM
आयुक्त ने स्वयं उपस्थित रहकर हटवाया अतिक्रमण

9 घंटे चली ताबड़तोड़ कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर।
नगर निगम के प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने दुर्ग के बोरसी से महाराज चौक और पोटिया रोड में अतिक्रमण हटाने गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान सडक़ किनारे चौक-चौराहों पर लगाया गया बैनर-पोस्टर को उतरवाया गया।
 दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पिछले दो दिन से अतिक्रमण हटाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने गुरुवार को बोरसी रोड, महाराजा रोड से मुक्त नगर मार्ग से महाराजा चौक और पोटिया रोड में अवैध कब्जा हटाने निगम अमला के साथ दिनभर अभियान चलाया गया। प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने अधिकारियों के साथ  तोडफ़ोड़ कार्रवाई की।

महाराजा चौक से लेकर बोरसी चौक से होते हुए पोटिया रोड होकर वापस महाराजा चौक से मुक्त नगर रोड पर गुरुवार सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम 9 घंटे चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर नालियों के ऊपर बनाये गए स्लैब, बाउंड्रीवाल, दुकान के बाहर सजावट लाइटिंग साइन बोर्ड सहित अन्य कब्जा स ती से हटवाया गया।

कार्रवाई के मौके पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, उपअभियंता विनोद मांझी, उपअभियंता मोहित मरकाम, सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, निज आयुक्त शुभम गोईर,भुवनदास साहू, ईश्वर वर्मा, सुरेश भारती, राजू सिंह सहित पद्मानाभपुर पुलिस एवं अमला मौजूद रहें। आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि बेहतर होगी व्यवस्था पब्लिक हित में ही सारे काम हो रहे हैं। शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हो चीजें सही जगह पर व्यवस्थित तरीके से हो। इसे लेकर ही यह कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news