दुर्ग

क्विज प्रतियोगिता में दुर्ग जिला प्रथम
26-Nov-2022 3:40 PM
क्विज प्रतियोगिता में दुर्ग जिला प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग, 26 नवंबर।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष रूप से स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन साइंस कॉलेज में किया गया। 

निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका था जिसमें विस्तार से प्रतिभागियों ने बताया कि किस तरह से चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में कार्य करता है। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से संविधान की बारीकियों के संबंध में प्रश्न पूछा गया और विद्यार्थियों ने इसका जवाब भी दिया। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगिता देवांगन ने बताया कि मु य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग एवं प्राचार्य, चिन्हित महाविद्यालय शावियाता. स्ना. महाविद्यालय दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से आज संभाग मु यालय जिला दुर्ग के शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय साईंस कॉलेज दुर्ग में किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में चयनित दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम एवं दुर्ग के चयनित प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। 

आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय लोकतंत्र के सशक्तीकरण में मीडिया की भूमिका तथा इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से निर्वाचन एवं संविधान से संबंधित विषय पर प्रश्न पूछे गये। भाषण प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिले की प्रतिभागी ईश्वरी शर्मा ने प्रथम स्थान तथा बालोद जिले के प्रतिभागी लोकेश मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में जिला दुर्ग से आर्यन चंदेल तथा यक्षेन्द्र साहू ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान तथा राजनांदगांव जिले के प्रतिभागी मनीष साहू एवं गीतांजति साहू ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 

प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कालेज की प्राचार्य डॉ अनुपमा अस्थाना एवं प्रभारी डॉ मीना मान भी मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news