राजनांदगांव

संगवारी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का दिया संदेश
26-Nov-2022 3:47 PM
संगवारी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का दिया संदेश

गोटाटोला गौठान में विधायक मंडावी ने गोबर खरीदी का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
मोहला  विकासखंड  के गोटाटोला गौठान में शुक्रवार को गोबर खरीदी की शुरूआत किया गया। मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सर्वप्रथम गोबर को कांटा कर खरीदी की शुरूआत किया। पहले दिन जागेश्वरी, ममता, जागृति, रमा, मीना, सतवंतीन, सुखबती एवं महंतीन ने कुल 160 किलो गोबर का विक्रय किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहला जीएस कंवर, तकनीकी सहायक सोरी एवं नेताम, कार्यक्रम अधिकारी कलामे, सहायक विकास विस्तार अधिकारी मदन उइके, सरपंच गोटाटोला सांता कलामे, अग्नु कुमेटी, अजय राजपूत, पवन सलामे, राकेश सिन्हा, शंकर गजेंद्र, राधेश्याम मिश्रा, रघुवीर राजपूत, मोंटू सिन्हा, संजुलता वैष्णव, सुनीता निषाद, मिलन निषाद, कमल कुमेटी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मोहला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस कंवर ने विकासखंड मोहला में गौठान योजना पर चल रहे शासन के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री मंडावी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, येला बचाना है संगवारी के थीम पर हो रहे रचनात्मक विकास कार्यों का वर्णन किया। शासन की समस्त योजनाओं के बारे में बताया। गौठान के माध्यम से महिलाओं द्वारा किए जा रहे बहुद्देशीय कार्य कोदो-कुटकी प्रसंस्करण, धनकुट्टी, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, सब्जी बाड़ी, जैविक खाद निर्माण से लाभ लेने कहा। ईमानदारी से काम कर गौठान के माध्यम से आजीविका हेतु आय अर्जित करने कहा। ऐसी ही विकास कार्यों की गति को लगातार बनाए रखने के लिए 2023 में पुन: भूपेश बघेल की सरकार को छत्तीसगढ़ में लाने का आह्वान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news