राजनांदगांव

आपदा से निपटने प्रशिक्षण
26-Nov-2022 3:57 PM
आपदा से निपटने प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 26 नवंबर। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में आपदा से निपटने  कुल 112 आपदा मित्र, स्वयं सेवको, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं को 21 नवंबर से 3 दिसम्बर  तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण अतिरिक्त महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय रायपुर तथा एनडीआरएफ तथा नगर सेना राजनांदगांव की टीम द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम बरगा में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षित आपदा मित्र स्वयं सेवकों द्वारा बाढ़, भूकंप, अग्नि दुर्घटना, बिजली- गाज, सडक़ दुघर्टना, औद्योगिक दुघर्टना से लोगों का बचाव व राहत दिलाए जाने का कार्य किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news