बस्तर

डाक मेला में दी योजनाओं की जानकारी
26-Nov-2022 4:17 PM
डाक मेला में दी योजनाओं की जानकारी

जगदलपुर 26 नवम्बर। डाक बचत योजनाओंं को प्रोत्साहन देने के लिए तथा डाक विभाग द्वारा अपनी सेवाओं को गांव-गंाव तक पहुंचाने के उददेश्य से भारतीय डाकघर जगदलपुर द्वारा 24 नवम्बर को करीतगांव में डाक विभाग जगदलपुर के एसडीआईपी सतेन्द्र साव एवं डाक मेल ओव्हरसियर रामगोविंद पांडे तथा हेमंत पांडे, ललित पानीग्राही व ओंकार पांडे की उपस्थिति में डाक मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आसना व बकावंड के उप डाकघरों के समस्त कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

एसडीआईपी सतेन्द्र साव ने जानकारी दी कि लोगों को डाकघर की योजनाओं से जोडऩे और उन्हें बेहत्तर सेवा देने के लिए यह डाक मेला आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई बार लोग डाकघर के अधिकांश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए समय-समय पर डाकमेला का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाती है ताकि लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले सकें।

इस अवसर पर डाक विभाग के सभी योजनाएं बचत शााखा, आवर्ती जमा, सावधि जमा, सुकन्या समृद्धि योजना, भविष्य निधि खाता के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही ईश्रम कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
ताकि लोग जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ ले सकें।
करीतगांव में आयोजित डाक मेले में आरपीएचआई कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 94 लाख रूपए का व्यवसाय प्राप्त किया गया।
--------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news