राजनांदगांव

बर्बाद फसल की जांच करने पहुंचे एसडीएम
26-Nov-2022 4:28 PM
बर्बाद फसल की जांच करने पहुंचे एसडीएम

सीएम से शिकायत, बैठक में दिए निर्देश

राजनांदगांव, 26 नवंबर। फरहद-बैगाटोला स्थित खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंच गई है। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में भी इस मामले के उठने के बाद से ही अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। 25 नवंबर को ग्राम फरहद-बैगाटोला पहुंचकर निरीक्षण करते राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात क्या कार्रवाई होगी, यह तय किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले सीएम के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सुकुलदैहान में सोमनी स्थित ग्राम फरहद के किसानों ने यह मामला उठाया था और आरोप लगाया था कि फैक्ट्री संचालक अनुबंधों का उल्लंघन कर रहे हैं। हालत यह है कि धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और दूसरे दिन राजनांदगांव में सीएम ने जो समीक्षा बैठक ली, उस समय में भी यह मामला सामने आया था, जिस पर सीएम ने त्वरित जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने शुक्रवार को खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी पहुंचकर किसानों की फसलों का अवलोकन किया और फैक्ट्री परिसर के अंदर से बाहर निकल रहे केमिकलयुक्त दूषित पानी का अवलोकन किया।

एसडीएम को किसान योगेश्वर निर्मलकर व धनुषराम साहू ने बताया कि केमिकलयुक्त जहरीला पानी फैक्ट्री से जो बाहर निकल रहा है, उसे जानवर  पीकर 2 घंटे के अंदर मर जाती हैं और दूषित पानी नाली के माध्यम से होते हुए खेतों तक पहुंचकर फसलों को बर्बाद करती है। किसानों ने बताया कि खेतान फैक्ट्री से लगे खेतों में काम करने वाले किसान दुर्गंध के कारण अपने खेतों पर काम भी नहीं कर पाते हैं और जहरीले धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। किसान योगेश्वर निर्मलकर ने कहा कि खेतान केमिकल्स फैक्ट्री के सामने जब किसान बैठकर धरना प्रदर्शन करते है, तब कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचते। सीएम के कहने पर दौड़-दौडक़र  आ रहे है। एसडीएम के कहने पर कृषि विभाग, पर्यावरण विभाग द्वारा दुर्गंध पानी का सैंपल जांच के लिए बोतल में पानी को भरा गया और एसडीएम ने किसानों के फसलों एवं दुर्गंध युक्त फैक्ट्री परिसर से बाहर निकल रहे स्थल का अवलोकन किया और पंचनामा तैयार करने के लिए आरआई, पटवारी को निर्देशित किया।

नेताओं द्वारा किया जाता है नजर अंदाज
किसान चंदन कश्यप ने बताया कि आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अंगेश्वर देशमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने किसानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन करते कहा था कि हमारी सत्ता सरकार आते ही फैक्ट्री पर पूर्ण तालाबंदी की जाएगी, लेकिन सत्ता आते ही अब इन दोनों नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन को लेकर किसी प्रकार का कोई समर्थन नहीं है। जबकि धरना प्रदर्शन को जानते हुए भी नजर अंदाज कर दिया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news