रायपुर
जीएनएम प्रवेश की सूचना जारी, अंतिम तिथि 30 नवंबर
26-Nov-2022 4:34 PM

रायपुर, 26नवंबर। जीएनएम को न्यूनतम आहर्ता के साथ प्रवेश के लिए अंतिम चरण काउंसलिंग की अधिसूचना डी एम ई द्वारा जारी कर दी गई है ।
साथ ही पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों को देखते हुए छात्रों के शिक्षा के उन्नयन के लिए पिछले वर्ष की भांति न्यूनतम आहर्ता के साथ छात्रहित में खोलने की मांग मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से की है। इन दोनों कोर्स की भी प्रवेश के लिए 26 से 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन ऑनलाईन जमा करना होगा। इसमें अपूर्ण आवेदन पंजीयन फीस का जमा न होना आदि होने पर आवेदन निरस्त किया जाएगा। जीएनएम पाठ्यक्रम की सभी संस्थाओं में रिक्त सीटें नियमानुसार अनारक्षित बिना संवर्ग में परिवर्तित हो चुकीं हैं।