रायपुर

एक्सिस बैंक में 16 करोड़ के फर्जीवाड़े में राजस्थान से एक और गिरफ्तार
26-Nov-2022 4:35 PM
एक्सिस बैंक में 16 करोड़ के फर्जीवाड़े में राजस्थान से एक और गिरफ्तार

6 किलो सोना खरीदा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26नवंबर।
मुजगहन, डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में हुए  16 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े में पुलिस ने राजस्थान से एक और आरोपी लक्ष्मण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इस मामले  में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर  2 करो? 34 लाख रूपये जप्त  किये गये हैं।वहीं    अलग - अलग बैंक खातों में जमा 1 करो? 18 लाख रूपये को भी  होल्ड कराया गया है ।*
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अन्य राज्यों में भेजी गई है। थाना मुजगहन में धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है ।
एक्सिस बैंक रायपुर के क्लस्टर हेड बी. आनंद  मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसमें बताया कि राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया । इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेइमानी के इरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16 करोड़ 40 लाख 12,655/- रूपये की धोखाधड़ी की।

आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में 5 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 2 आरोपियों को हैदराबाद , 1 -1 आरोपी बैंगलोर, मुंबई से इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि एक संलिप्त आरोपी  लक्ष्मण गुर्जर  के खाते में 3 करो? 25 लाख रूपये अन्य आरोपियों ने ट्रांसफर किए थे। उक्त रकम से आरोपी लक्ष्मण गुर्जर के द्वारा 6 किलो सोना अपने नाम से क्रय कर आरोपी हरीश गुर्जर को दिया गया था इसके एवज में उसे 1 लाख 90 हजार रू प्राप्त हुए थे। जिस पर आरोपी लक्ष्यमण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। लक्ष्मण गुर्जर उम्र 34 साल निवासी अमरांते बिल्डिंग रूम नं 103 सेक्टर-9 कलमबोली नवी मुंबई मूल निवास - टाडावाड़ा गुजरात तहसील चारभुजा राजसमंद राजस्थान है।
इस तरह से अब तक 2 करोड़ 34 लाख रूपये जप्त करने के साथ ही अलग - अलग बैंक खातों में जमा 1 करो? 18 लाख रूपये को होल्ड कराए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news