रायपुर

नीलामी की गाडिय़ां सस्ते दाम में दिलाने लाखों ठगे
26-Nov-2022 4:41 PM
नीलामी की गाडिय़ां सस्ते दाम में दिलाने लाखों ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर।
राजधानी के एक ठग ने पुराने ट्रक की निलामी में कम दाम पर ट्रक दिलाने का झांसा देकर लाखों ठग लिए तेलीबंाधा थाना का मामला।
मिली जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर,सरगुजा निवासी संतोष जयसवाल में थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि राजधानी के ही रहने वाले खयालीराम पवैया ने 25 मई को जानकारी दी की रायपुर के एक शो रूम में सीज किए हुए ट्रकों की निलामी होने वाली है। अगर आप ट्रक लेना चाहते हैं तो कम दामों में ट्रक दिलवा दूंगा। संतोष जयसवाल के द्वारा ट्रकों की मांग करने पर आरोपी ने 2 नग डम्पर ट्रक दिलाने झांसा दिया। निलामी से पहले नकद राशि जमा करने की बात कही। पैसों की मांग करने पर संतोष उसकी झांसे में आ गया और आरोपी द्वारा मांगे गए 21लाख 50हजार रूपए को उसके बताए गए खाते में किस्तों में जमा कर दिया।

जिसके बाद कुछ महिना बित जाने के बाद भी न निलामी की खबर आई न ही ट्रक का पता चला खयालीराम को फोन लगाने पर उसका फोन भी बंद आने लगा। रायपुर आकर बताए गए जगह पर आकर पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। जिस पर ठगी का शक होने संतोष ने थाना तेलीबांधा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताए गए निलामी कम्पनी में जाकर पूछताछ की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के फोन नम्बर को ट्रेश कर रही है।

इधर खमतराई थाना इलाके में राजेश मझोलकर ने दो महिने पहले हुए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नितिन मुदिलयार नाम के युवक ने बैंक द्वारा सीज किए हुए हुडई कार जिसकी किमत 30 लाख को कम दाम में दिलाने का झांसा देकर 1लाख 85 हजार को अपने खाते में धोखे से जमा कराकर ठगी की वहीं अपने दूसरे साथी से इसी कार के लिए 1 लाख 10 हजार रूपए लेकर कम दाम में दिलाने का झंासा देकर दो लोगों से 2 लाख 95 हजार रूपए की ठगी कर फरार हो गया। पुलिस में इन मामलों में 420,34 का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news