रायपुर

कालीबाड़ी अस्पताल में बढ़ेंगे 20 और बिस्तर, पंडरी में ब्लड बैंक पैथालॉजी रिपोर्ट वाट्स एप पर
26-Nov-2022 4:42 PM
 कालीबाड़ी अस्पताल में बढ़ेंगे 20 और बिस्तर, पंडरी में ब्लड बैंक  पैथालॉजी रिपोर्ट वाट्स एप पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 26 नवंबर।
   कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला चिकित्सालय पंडरी में जीवन दीप समिति की बैठक ली। बैठक में  जिले के अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि, उपकरण- संसाधनों की उपलब्धता एवं सुधार तथा आवश्यक मानव संसाधनों की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।

मुख्य द्वार एवं छत पर एल ई डी साइन बोर्ड ,जिला चिकित्सालय पंडरी में ब्लड बैंक कंपोनेंट यूनिट का कार्य, जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निस्तारण कक्ष, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी में वाटर एटीएम को अन्यत्र स्थानांतरण करने, पोस्टमार्टम भवन के सामने मेन रोड से अतिक्रमण हटाकर रास्ता- गेट निर्माण का कार्य, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय भवन में ऑपरेशन थिएटर से फायर एग्जिट /रैम्प निर्माण कार्य, 20 बिस्तर विस्तारीकरण एनआरसी वार्ड, तथा द्वितीय तल पर नवीन प्राइवेट वार्ड निर्माण तथा इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नयन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री भुरे ने  कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में अलग-अलग बीमारियों की जांच के लिए नियमित रूप से कैंप लगाया जाए। इसी तरह जिला अस्पताल में स्थित हमर लैब में मरीजों की किए जाने वाली पैथालॉजी टेस्ट का रिपोर्ट मरीजों को व्हाटसअप के माध्यम से भेजा जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड से ईलाज कराने वाले मरीजों का शत्-प्रतिशत ब्लॉकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के लिए आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सीसीयू पंडरी हेतु पी जी एम ओ (मेडिसिन) चिकित्सक, दंत चिकित्सक ,ओटी टेक्निशियन, पैथ लैब असिस्टेंट  एवं अटेंडेंट तथा  डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि की व्यवस्था के संबंध में  चर्चा की गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news