दुर्ग

पुलिस बन बाइक सवार का काटा 8 हजार का चालान
26-Nov-2022 5:09 PM
पुलिस बन बाइक सवार का काटा 8 हजार का चालान

कैश न होने पर 4 हजार यूपीआई पेमेंट और मोबाइल ले गया था साथ

3 साल बाद फर्जी सिपाही जामुल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 नवंबर।
खुद को ट्रैफिक पुलिस बता तीन साल पहले बाइक रूकवा कर कागजात दिखाने और चालान होने का भय दिखाते हुए बाइक सवार से 8 हजार रूपये की वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने धरदबोचा है।
 फर्जी पुलिस वाला बन रूपये झटकने वाला यह आरोपी अपनी एक गलती की वजह से लंबे समय तक पुलिस से आँखमिचौनी खेलता जरूर रहा, लेकिन अंतत: वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कुम्हारी वार्ड 10 निवासी प्रेम सिंह उर्फ रामबेला को नकली ट्रैफिक पुलिस बन रुपये ठगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उस पर आरोप है कि उसने एक युवक की बाइक को सडक़ किनारे खड़ा कराया और खुद को ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बताते हुए उसका चालान काटा और बाद में उससे रुपए व मोबाइल लेकर फरार हो गया।
कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि नेहरू नगर पश्चिम सुपेला निवासी अंकित चक्रवर्ती ने वर्ष 2019 में रामबेला के खिलाफ कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
उसने बताया कि कुम्हारी टोल नाका ढाबा के पास उसकी बाइक खड़ी थी। वह बाइक के पास जैसे ही पहुंचा वहां एक युवक आया और खुद को ट्रैफिक पुलिस बताते हुए उसकी गाड़ी का 8 हजार रुपए का चालान काट दिया। वह युवक को तत्काल चलान चुकाने का दबाव भी बनाने लगा और धमकी दी कि यदि रकम नहीं चुकाओगे तो वो उसे बड़े मामले में फंसा देगा। उसने अंकित से दबाव बनाते हुए 4 हजार रुपए गूगल पे करवाया और शेष 4 हजार रुपए के लिए उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था।
पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए उसके खाते का डिटेल खंगालना शुरू किया। जिसमें पता चला कि वह शंकर नगर वार्ड 10 कुम्हारी का रहने वाला और उसका नाम प्रेम सिंह उर्फ रामबेला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को जामुल पालिका क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news