बलौदा बाजार

शिक्षा गुणवत्ता के लिए लर्निंग आउटकम एवं सतत आंकलन पर ध्यान दें-बीईओ
26-Nov-2022 8:13 PM
शिक्षा गुणवत्ता के लिए लर्निंग आउटकम एवं सतत आंकलन पर ध्यान दें-बीईओ

प्राचार्य, प्रधान पाठक और संकुल समन्वयकों की दो दिनी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा,  26 नवंबर। शासकीय स्कूलों के प्राचार्य, प्रधान पाठकों एवं संकुल समन्वयकों की दो दिवसीय  बैठक हुई। इसके प्रथम चरण में शाउमा स्कूल  देवरी एवं द्वितीय चरण में शाउमा शाला सिंगारपुर में  शिक्षा अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन कार्य प्रगति की जानकारी ली ।

बीईओ  के के यदु ने शिक्षा की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए पठन कौशल के साथ सीखने की प्रक्रिया के सतत आंकलन करने प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों को आवश्यक निर्देश दिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग सत्र में सहायक बीईओ  भास्कर देवांगन, मुकेश अग्रवाल, मुन्ना  नेताम, बीआरसीसी लेख राम साहू, आईसीटी प्रभारी अबिलास तिवारी द्वारा आंकलन एवं उपचारात्मक शिक्षण,  आंकलन एवं उपचारात्मक शिक्षण, फिट इंडिया क्विज एवम वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट असर का सर्वे, मध्यान्ह भोजन योजना के सोशल ऑडिट कार्य की स्थिति, शाला में स्वच्छता रखरखाव एवं शालेय पंजियों का संधारण, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, सरस्वती सायकिल, इंस्पायर अवार्ड, नवोदय विद्यालय परीक्षा,सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा, शिक्षा, पालक, समुदाय की भागीदारी, सोशल मीडिया में व्यवहार एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से चर्चा की।

ओरियंटेशन प्रोग्राम को सफल बनाने में देवरी शाला के प्राचार्य  लोमस कश्यप एवं स्टाफ सिंगारपुर की प्रभारी प्राचार्य भारती नाग एवं स्टाफ संकुल समन्वयक ज्योतिष वर्मा एवं वीरेंद्र बंजारे का योगदान रहा।

आयोजन के दौरान खोखली शाला के प्रभारी प्राचार्य  अनुज कुर्रे, गोगिया, प्रधानपाठक भटनागर, करही बाजार संकुल समन्वयक शनिराम मरावी, प्रधान पाठक , फिऱंता पटेल ने स्वरचित संगठनात्मक गीत  छत्तीसगढ़ महतारी, शिक्षक की भूमिका एवं शासन की फ्लेगशिप योजना नरवा गरुआ, घुरवा और बारी पर  आधारित तैयार स्वरचित गीतों को प्रस्तुत किया।

ब्लॉक मीडिया प्रभारी  मुकेश देवांगन ने बताया कि दो दिवसी ओरियंटेशन प्रोग्राम के दौरान  वरिष्ठ प्राचार्य  बांधे,  आर एन बयां, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक  वर्मा सहित  तीस संकुलों से समन्वयक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news