राजनांदगांव

सहारा के एक हजार निवेशकों को एक करोड़ जारी
27-Nov-2022 12:19 PM
सहारा के एक हजार निवेशकों को एक करोड़ जारी

अब तक 15 करोड़ का भुगतान
राजनांदगांव, 27 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले में चिटफंड कंपनी के निवेशकों की राशि वापसी के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया कंपनी अंतर्गत सहारियान ई-मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेट, सहारा क्यूशॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड एवं सहारा क्रेडिट को-आपरेटिस सोसायटी के निवेशकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कराया गया। पूर्व में कंपनी के कुल एक हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका है।

वर्तमान में लगभग 1000 और निवेशकों के आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन्हें उनके निवेश की राशि का 25 प्रतिशत लगभग एक करोड़ रुपए भुगतान हेतु संबंधित तहसीलदारों को चेक जारी किया जा रहा है। इन निवेशकों में तहसील डोंगरगांव के लगभग 200 निवेशक, तहसील छुरिया के 446 निवेशकों एवं तहसील मोहला व अंबागढ़ चौकी के 417 निवेशकों शामिल हैं, जिन्हें भुगतान के लिए चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी कर निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर राजनांदगांव के खाते में सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कुल 8 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। अपर कलेक्टर एवं  सह नोडल अधिकारी सीएल मारकण्डेय ने बताया कि इन कंपनियों के शेष 2 हजार 685 निवेशकों के आवेदन व जमा राशि का सत्यापन राजस्व विभाग एवं सहारा इंडिया कंपनी से कराया जा रहा है। सत्यापन उपरान्त शीघ्र ही शेष निवेशकों को भुगतान किया जाएगा। राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफंड कंपनियों जैसे याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड, शुभ सांई देवकान लिमिटेड, एव्हीएम रियल स्टेट एंड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के लगभग 24 हजार 865 निवेशकों को कुल 15 करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news