बेमेतरा

दो दिन में नायब तहसीलदार के घर समेत 6 सरकारी मकानों के ताले टूटे, नगदी-जेवर पार
27-Nov-2022 2:33 PM
दो दिन में नायब तहसीलदार के घर समेत 6 सरकारी मकानों के ताले टूटे, नगदी-जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 नवंबर।
सिटी कोतवली क्षेत्र में अलग-अलग सरकारी आवासीय कॉलोनियों में चोरों ने नायब तहसीलदार के आवास समेत 6 घरों का ताला तोडक़र लाखों के कीमत के जेवर व नगद रकम पार किया। घटनास्थल का एसडीओपी मनोज तिर्की व अन्य अधिकारियों ने मुआयाना किया। पुलिस जांच जारी है।

नायब तहसीलदार के घर में भी चोरी
अज्ञात चोरों ने सरकारी आवासीय कालोनी की रहवासी नायब तहसीलदार सतरूपा साहू के सरकारी आवास का ताला तोडक़र नगद रकम व जेवर को चोरी की है। बताया गया कि बीते कुछ दिन से अधिकारी बाहर गई हुई थी, जिसके बाद 25 नंवबर को घर का ताला टूटने की जानकारी उसे आसपास के लोगों ने फोन पर दी जिसके बाद वापस आने पर घर में तलाश की तो घर से नगद रकम व जेवर चोरी होना पायी ।
अधिकारी के यहां चोरी होने की सूचना पर मौके पर सिटी कोतवाली का अमला ने पहुंचकर विवेचना प्रारंभ किया है। सिटी कोतवाली में सतरूपा साहू की रिपोर्ट पर सर्किट हाउस के पीछे कालोनी गुनरबोर्ड में अज्ञात आरोपी द्वारा सोने व चांदी के जेवरात एवं नगद ,समेत 49 हजार रुपए को चोरी कर ले जाने पर  प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं कालोनी में एक और घर का ताला तोड़े जाने की जानकारी मिली है।

शिक्षिका के सूने मकान में चोरी
सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका नीरा बंजारे के हाउसिंग बोर्ड स्थित किराये मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी किया है। शिक्षिका के मकान से चोरो ने सोने-चांदी के जेवर व नगद रकम पार किया है। बताया गया कि शिक्षिका घर से बाहर थी और घर के बाहर ताला लगा हुआ था जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी द्वारा सूने घर के मुख्यद्वार का ताला तोडक़र अंदर जाकर आलमारी व अन्य स्थानो पर रखे नगद व जेवर चोरी किया गया है। शिक्षिका को चोरी होने की जानकारी करीब के लोगों ने फोन पर दी जिसके बाद पहुंची थी। पुलिस ने शिक्षिका के परिजन प्रार्थी एम प्रकाश बंजारे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा सोने व चांदी के जेवरात एवं नगद रकम 93 हजार रुपए को चोरी कर ले जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जेल के पास कॉलोनी में तीन घरों का ताला टूटा
जिला जेल के पास सरकारी आवास कालोनी में रहने वाले तीन कर्मचारियों के घर का ताला टूटा है। बताया गया कि दो में से एक मकान में केवल ताला टूटा है। वहीं दो मकान में सोने व चांदी के जेवर चोरी होने की सूचना मकान मालिकों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर एसडीओपी मनोज तिर्की व सिटी कोतवाली का अमला भी मौके पर पहुंचा था।

पहले समृद्धि विहार को निशाना बनाते रहे हैं चोर
जानकारी हो कि मौका स्थल से कुछ दूर समृद्धि विहार कॉलोनी फरी में भी पूर्व में अनेक मकानो में चोरी हो चुका है जिस पर दर्ज किये गये अपराध के बाद अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। समृद्धि बिहार में हुए चोरी का मामले में अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकानों को ही निशाना बनाया जाता रहा है। समृद्धि बिहार कॉलोनी में सरकारी कर्मचारियों के सूने मकानों में ही चोरी के ज्यादा प्रकरण हुए है। इस पर पावर हाउस मार्ग के सडक़ के दूसरे छोर के सुने आवासो में चोरी किया है।

मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है -टीआई
अम्बर सिंह ,थाना प्रभारी-बेमेतरा का कहना है कि चोरी के मामले पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मौक पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी, थाना स्टाफ और साईबर टीम गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news