दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में डिजिटल कूपन का वितरण
27-Nov-2022 2:37 PM
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में डिजिटल कूपन का वितरण

डिजिटलीकारण को बढ़ावा, पेपर वर्क व समय की होगी बचत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  27 नवंबर।
एनएमडीसी किरंदुल परियेाजना में डिजिटलीकरण को महत्व देते हुए एक कदम बढ़ाया है, जिसमे ठेका श्रमिकों को डिजिटल कूपन दिया गया।
परियोजना प्रमुख विनय कुमार के कुशल मार्गदर्शन से परियेाजना प्रबंधन समिति सदस्य व उत्पादन महाप्रबंधक एसबी ंिसह एवं संयंत्र महाप्रबंधक आर. राजकुमार द्वारा शनिवार को डिजिटल कूपन का उद्घाटन करते हुए ठेका श्रमिकों को डिजिटल कूपन वितरित किया गया। इस कूपन के डिजिटलीकरण से पेपर वर्क और समय की बचत होगी साथ ही इससे ठेका श्रमिकों को राशन आदि के वितरण में सुविधा होगी।

इस दौरान खनन महाप्रबंधक एसके कोचर, वित्त उपमहाप्रबंधक एस गुहा, सतर्कता उपमहाप्रबंधक सुरेश पी. नायर, सीएंडआईटी विभाग के उपमहाप्रबंधक एस चिकाटे, सिविल उपमहाप्रबंधक लखबीर सिंह, खनन उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार सहित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news