दन्तेवाड़ा

भाजपा नेत्री दीपिका पहुंचीं बालिका आश्रम, चिकपाल छात्राओं को बताया गुडटच बैडटच और अधिकार
27-Nov-2022 3:18 PM
भाजपा नेत्री दीपिका पहुंचीं बालिका आश्रम, चिकपाल छात्राओं को बताया गुडटच बैडटच और अधिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केरलापाल, 27 नवंबर।
जिले के आश्रम छात्रावासों की लगातार आ रही शिकायतों पर उनकी वास्तविक स्थिति से अवगत होने इन दिनों भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी लगातार जिले के आश्रम छात्रावासों का भ्रमण कर रही हैं। इसी कड़ी में वो जिले के बालक आश्रम मडक़ाम पारा,बालक आश्रम पोंगाभेज्जी एवं नवीन कन्या आश्रम चिकपाल का दौरा किया,चिकपाल नवीन कन्या आश्रम शाला में उन्होंने उपस्थित सभी बालिकाओं से उनके सेहत के बारे में आश्रम शाला की भोजन व्यवस्था के सम्बंध में पूछा लगभग दो घन्टे उन्होंने बालिकाओं के बीच में व्यतीत किया व कहा कि वो उन्हें अपनी बड़ी बहन के रूप में देखकर कोई भी समस्या या आवश्यकता है तो निसंकोच बताए छोटी छोटी बच्चियां भी पहली बार इस प्रकार किसी को अपने बीच में पाकर बेहद खुश नजर आ रही थी।

दैनिक उपयोग की सामग्री की मिल रही है शिकायत-दीपिका
दीपिका ने बताया कि मैं लगातार छात्रावास एवं कन्या आश्रम का दौरा कर रही हूं और जिले के प्रत्येक आश्रम,छात्रावासों में जाकर देखूंगी क्योंकि हमारे छोटे छोटे भाई बहन इन संस्थाओं में अपने माता पिता व परिजनों से दूर रहकर   संस्था प्रमुख को अपना पालक समझ कर अध्ययन कर रहे हैं ऐसे में उनकी भी पूरी जिम्मेदारी होती है कि वो एक एक बच्चे का ख्याल रखें,मैं पोटाकेबिन केरलापाल,बालक छात्रावास मडकाम पारा,बालक छात्रावास पोंगाभेज्जी एवं नवीन कन्या आश्रम चिकपाल में भ्रमण किया है जहाँ अधिकांश जगह अधीक्षक अनुपस्थिति मिले व दैनिक उपयोगी वस्तुओं जैसे नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन एवं सिर्फ जैसी वस्तुओं में कटौती की जाती है जो बेहद निंदनीय कार्य है।

केरलापाल छात्रावास में सुधरी पानी की व्यवस्था
विदित हो कि रविवार को भाजपा नेत्री दीपिका ने केरलापाल बालक छात्रावास का दौरा कर वहां की पानी व्यवस्था के साथ अन्य समस्याओं के सम्बंध में सवाल उठाए थे उसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल वहाँ की पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कर बोर में समर्सिबल मोटर डालकर सुधार किया गया जिससे सभी छात्र खुश नजर आ रहे थे।

 सेनेटरी पैड का भी उपयोग बताया
साथ ही सभी बालिकाओं को गुडटच एवं बेडटच की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई अनजान या अपना व्यक्ति उन्हें स्पर्श करें जो हमें अच्छा नहीं लगता उसे बेडटच एवं जिसके छूने से हमें अच्छा लगता हो हमें सुरक्षित महसूस होता हो जैसे माता-पिता,भाई-बहन आदि का स्पर्श इसे   गुडटच कहते हैं जिस व्यक्ति के छूने से हमें अच्छा नहीं लगता उसकी शिकायत तुरन्त अपने माता पिता या अपने घर के बड़ों से या गुरुजनों से करना चाहिए जिनके पास जाने में हमे सुरक्षित महसूस होता हो।साथ ही वयस्क बच्चियों को सेनेटरी पेड़ के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि हमें सेनेटरी पेड का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए क्योंकि इसके उपयोग करने से हम कई प्रकार की बीमारियों से बचते हैं।साथ ही उन्हें बच्चों के अधिकार के बारे में भी बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news