गरियाबंद

आत्मानंद स्कूल में समस्याओं का अंबार
27-Nov-2022 4:23 PM
आत्मानंद स्कूल में समस्याओं का अंबार

शीघ्र निदान नहीं हुआ तो किया जाएगा आंदोलन- देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 नवंबर।
,प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रमुख योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इन दिनों अव्यवस्था एवं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
व्याप्त समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजयुमो नेता ने स्कूल पहुंचकर व्याप्त समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर समस्याएं जानी तथा संबंधित अधिकारियों से अतिशीघ्र समस्याओं के निदान की मांग की है।
भाजयुमो नेता किशोर देवांगन को नवापारा के शासकीय आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत चर्चा कर स्कूल में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली ।  इसके बाद स्कूल के प्राचार्य से चर्चा कर समस्याओं के जल्द से जल्द निदान करवाने की बात कही। बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष से नवापारा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है।

स्कूल 16 सितंबर से संचालित हो रहा है। लगभग ढाई महीने बीतने के बाद भी स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  लेकिन इस ओर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के जान-बूझकर उदासीन बने रहने से छात्र-छात्राओं की दिक्कतें दूर नहीं हो पा रही थीं। बच्चों को हो रही दिक्कतों को देखकर उनके पालक भी मन मारकर रह जाते थे।
ऐसे में कुछ पालकों ने जब इस बात की जानकारी भाजयुमो नेता किशोर देवांगन को दी, तो किशोर शनिवार को खुद स्कूल पहुंच गए और धरातल पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।   देवांगन जब स्कूल पहुंचे उस वक्त मध्यान्ह भोजन का समय चल रहा था। देवांगन को यह देखकर काफी हैरानगी हुई कि टिनशेड के अभाव में बच्चे किसी पेड़ के नीचे या अपनी-अपनी व्यवस्था बनाकर भोजन कर रहे हैं।

किशोर ने छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए उन्हें स्कूल में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा, जिस पर बच्चों ने निर्भीक होकर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा स्कूल में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, साइकिल स्टैंड, टिन शेड आदि का अभाव तो है ही, साथ ही मध्यान्ह भोजन में जो चांवल उन्हें दिया जाता है, वह अधपका और कंकडय़ुक्त रहता है ।इसके अलावा भी और कई अन्य शिकायतें छात्र-छात्राओं ने किशोर से की।
छात्र-छात्राओं की पीड़ा सुनकर किशोर, तत्काल स्कूल की प्राचार्य संध्या शर्मा के समक्ष पहुंचे और उनके साथ स्कूल में व्याप्त समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समस्याओं के शीघ्र निदान के लिए पहल करने की बात कही।

जानकारी देते हुए किशोर ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य शर्मा ने उन्हें बताया है कि स्कूल में व्याप्त समस्याओं के संबंध में उनके द्वारा कई बार क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया है,
देवांगन ने कहा कि स्कूल में हमारी बेटियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है, यह भूपेश सरकार से जुड़े हर जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता के लिए बड़ी शर्म की बात है।   देवांगन ने हैरानगी जताते हुए कहा कि नवापारा नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार है, इसके अलावा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बैठी हुई है।  इतना ही नहीं हरिहर स्कूल और आत्मानंद स्कूल की संयुक्त जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष खुद हैं।
ये सभी जानते हैं कि स्वामी आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है।

इसके बाद भी मुख्यमंत्री के ही पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, स्कूल में व्याप्त समस्याओं को लेकर उदासीन बने हुए हैं, जिससे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किरकिरी हो रही है।  कहना ही पड़ेगा कि इस स्थिति के लिए खुद कांग्रेसी जिम्मेदार हैं। देवांगन ने आगे बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो जाए, इसके लिए स्कूल के प्रवेश द्वार के समीप स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की जा रही है।
पिछले महीने नगर के एक युवक की स्कूल गेट के पास ही स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण हाईवा के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो चुकी है । देवांगन ने साफ तौर पर कहा कि अगर शीघ्र ही स्कूल में व्याप्त समस्याओं को दूर कर छात्र-छात्राओं को सुविधा प्रदान नहीं की जाती है।

तो वे भूपेश सरकार की इस असफलता को भाजपा के उच्च स्तर पर पहुंचाकर, युवा सहयोगियों और नगरवासियों को साथ लेकर स्कूल के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news