रायपुर

बहन,जीजा और दो साले गिरफ्तार, 12 लाख के जेवर, नगदी जब्त
27-Nov-2022 4:45 PM
बहन,जीजा और दो साले गिरफ्तार, 12 लाख के जेवर, नगदी जब्त

सोने में निवेश के नाम पर दर्जन भर लोगों से लाखों ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर।
सोने  (गोल्ड) के नाम पर लगभग  दर्जन भर लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी करने वाली महिला सहित तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने  न्यू राजेंद्र नगर निवासी शिवकुमार अग्रवाल समेत अन्य 09 लोगों को कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने तथा कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर बेचा था। जो करीब 01 करोड़ रूपये का था।लोगों को अपने झांसे में लेने इन तीनों ने महावीर नगर में  ज्वेलरी की दुकान खोल रखा था। पीडि़त दुकान को देखकर आसानी स आरोपियों के झांसे में आ जाते। ये तीनों आरोपिया पीडि़तों को अपना शिकार बनाकर रूपये प लेकर फरार हो गये थे।ये लोग मूलत: बलिया (उ.प्र.) के निवासी बताए गए है। इनके  कब्जे से ठगी के  55,000/- रूपये, सोने के जेवरात कीमती लगभग 11.20 लाख रूपये तथा चांदी के जेवरात कीमती लगभग 90 हजार रूपये   कुल 12.60 लाख रुपए जब्त किया गया है। इस ठगी के मास्टर माइंड सहित 2 आरोपी है फरार हैं।  न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने में  धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर लिया है। इनके पकड़े जाने की खबर मिलते ही ठगे गए लोगों की भीड़ शुक्रवार शाम-रात से थाने पहुंचने लगी थी। पुलिस ने आज मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 02 ए अग्रोहा सोसायटी रायपुर निवासी  शिवकुमार अग्रवाल ने थाने  में रिपोर्ट दर्ज कराया ?था।कि शिव कुमार  की पत्नि रानी अग्रवाल के नाम व स्वामित्व का एक भूखण्ड हजार स्केयर फीट के विक्रय के संबंध में अनिल वर्मा पिता जगमोहन प्रसाद वर्मा से  परिचय हुआ था। और  अनिल वर्मा के द्वारा उक्त भूमि को 21 लाख रूपये में खरीदने का सौदा हुआ। अनिल वर्मा ने अपनी पत्नी अंजली सोनी के नाम पर रजिस्ट्री के समय 05-05 लाख रूपये के 02 चेक तथा 11 लाख रूपये का 01 चेक रानी अग्रवाल के नाम पर दिया। अंजली सोनी के द्वारा दिये गए 05-05 लाख रूपये के दोनों चेक में 10 लाख रूपये उसकी पत्नि रानी अग्रवाल के खाते में प्राप्त हुई। किन्तु 11 लाख रूपये के चेक के संबंध में अनिल वर्मा उसकी पत्नि अंजली सोनी एवं जयनारा के द्वारा शिव कुमार के घर आकर अनिल वर्मा ने कहा कि मुझे अभी बडी रकम की जरूरत है इसलिए आप मेरे घर के रजिस्ट्री पेपर रख लीजिये और 10 लाख रूपये हमें दे दीजिए। और मै एक साथ 21 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से वापस कर दूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news