दुर्ग

संविधान दिवस के अवसर पर, स्कूलों में बच्चों के लिए साउंड सिस्टम उपलब्ध
27-Nov-2022 5:48 PM
संविधान दिवस के अवसर पर, स्कूलों में बच्चों के लिए साउंड सिस्टम उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 27 नवंबर। भारत के 73 वें संविधान दिवस के अवसर पर दुर्ग मुख्यालय से लगे ग्राम खुरसुल, गनियारी, नगपुरा के शासकीय प्रोन्नत प्राथमिक शालाओ में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव की अनुशंसा पर 15 वें वित्त की मद से साउंड सिस्टम उपलब्ध करवाया गया है।  अवगत हो ग्रामीण क्षेत्र के विकास व बुनियादी जरूरतों की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए 15 वें वित्त की राशि अलग अलग अनुपात में वर्षवार उपलब्ध करवाया जाता है।  जिसके तहत कार्ययोजना तैयार कर कार्यो को पूरा किया जाता है, जिसमे स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता सहित अधोसरंचना मद में भी कार्य किया जाना सुनिशित रहता है।

इसी तारतम्य में अध्यक्ष शालिनी यादव ने अपनी स्वीकृत राशि से विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में छोटे छोटे बच्चों के अभिरुचि बढ़ाने साउंड सिस्टम प्रदाय किया गया है। अतिथियों का सम्मान स्कूली छात्रों ने छत्तीसगढ़ की राज गीत गाकर किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ने कहा कि संविधान दिवस पर राष्ट्र कानून निर्माता अपने पुरखों सहित जिसमे डॉ.भीमराव अंबेडकर को याद कर रहा है।  सभी की जिम्मेदारी अपने देश की संविधान की रक्षा करने और पालन भी करने की है। बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में भुपेश बघेल की सरकार शिक्षा क्षेत्र में नव अनुवेषी कार्य किए है।   एक ओर जंहा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है वंही शिक्षा में गुणवत्ता पर भी ध्यान केंद्रित किया है जिसका जीता जागता उदाहरण स्वामी आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्थापित विद्यालय है।

हालही में सभी स्कूलों के बच्चों को हप्ते के अंतिम दिन शनिवार को बस्ता मुक्त शिक्षा दी जावे साथ ही उस दिन छात्र छात्राओं को उनकी अपनी अभिरुचि के अनुरूप खेल कूद ,कला, संस्कृति, चित्रकारी आदि विधा का प्रदर्शन करे जिससे बच्चों में शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा का विकास हो सके। व्यक्तित्व विकास में शाला को दिए जा रहे साउंड सिस्टम कारगर साबित होगा।

सहकारी समिति गनियारी के अध्यक्ष रोहित साहू ने कहा कि जवाब में जितना शिक्षा का महत्व है। उतना ही व्यक्तित्व व संस्कार का है। शिक्षा के सबसे छोटे मंदिर प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना निश्चित ही सराहनीय प्रयास है।

सेवानिवृत्त शिक्षक फगुवा राम देवांगन ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान अगर शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर है तो बड़ी बात है साउंड सिस्टम मिलने से  छात्र छात्राओं में उत्साह बढ़ेगा और अपनी कला की सहज प्रस्तुति दे पाएंगे जिसके लिए शालिनी यादव का आभार प्रकट करते हैं।

इस कार्यक्रम में सरपंच नगपुरा भूपेंद्र रिगरी, सरपंच खुरसुल विक्टोरिया नीलम दिल्लीवार, सरपंच गनियारी पुष्पा ठाकुर, कमलनारायण देशमुख, रविन्द्र सिन्हा, रानी ताम्रध्वज सिन्हा, भागवत साहू, पूर्व सरपंच उर्वशी साहू, हेमंत सिन्हा, राजू पांडेय, अनिल टंडन, अजरदास गोस्वामी, प्रधानपाठक संगीता अस्थाना, प्रधानपाठक पिलेश्वर देशमुख, प्रधानपाठक लोकेश्वरी देशमुख, उत्तरा साहू,रंजीत चौहान, सुरेश पांडेय सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news