बलरामपुर

भाजपा युवा मोर्चा ने रैली निकाल बिजली दफ्तर घेरा
27-Nov-2022 8:01 PM
भाजपा युवा मोर्चा ने रैली निकाल बिजली दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज,27 नवंबर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल सनावल के द्वारा बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर बेतहाशा बिजली बिल में बढ़ोतरी किए जाने का आरोप लगाते हुए रैली निकालकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय का घेराव किया।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सत्यम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के घेराव के पूर्व रामचंद्रपुर चौक में आम सभा का भी आयोजन कर बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध भाजयुमो नेताओं के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने का दावा करने वाली छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर बेतहाशा बिजली बिल बढाकर उपभोक्ताओं को हलकान किया है। पूरे प्रदेश में बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर लोगों में आक्रोश है जिस प्रकार से आम लोगों के जेब काटने का कार्य सरकार कर रही है इसका हम सख्त विरोध करते हैं एवं कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज बिजली कटौती की समस्या आ रही है इसे सरकार हल नहीं कर पा रही है दूसरी ओर बिजली बिल बढ़ा दे रही है। जिला पंचायत के सभापति रामचरित्र सोनवानी, मुंशी राम,ह्रदय नारायण गुप्ता, सुखदेव सिंह भाजयुमो मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता सहित अन्य भाजयुमो नेताओं के द्वारा बिजली  बिल में बढ़ोतरी करने पर कांग्रेस सरकार की भर्त्सना की। इस दौरान महेश्वर यादव, फजीहत सिंह राजेंद्र सिंह, रामचंद्र ठाकुर, बाबूलाल राम, रमेश राम कृष्णा राम, अनूप गुप्ता, राजेंद्र ठाकुर, सलीम खान सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ढाई किमी पैदल रैली निकाल सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
भाजयुमो नेता प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत के सभापति रामचरित्र सोनवानी,ह्रदय नारायण गुप्ता, मुंद्रिका सिंह,अश्वनी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो नेताओं के द्वारा पैदल रैली रामचंद्रपुर चौक से निकालकर ढाई किलो मीटर चलते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

लंबे समय के बाद भाजयुमो के मंडल स्तर के प्रदर्शन  में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखा गया,जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अब कार्यकर्ताओं में जोश खरोश देखा जा रहा है। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में भाजयुमो के बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं यह इस बात का परिचायक है कि किस प्रकार से लोग बिजली बिल बढ़ोतरी से त्रस्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news