धमतरी

बस ने कार को मारी ठोकर, सिपाही और पत्नी की मौत
28-Nov-2022 1:01 PM
बस ने कार को मारी ठोकर, सिपाही और पत्नी की मौत

जुड़वा बच्चे सुरक्षित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 नवंबर।
एक तेज रफ्तार बस ने शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे आरक्षक विजय राजपूत और उसकी पत्नी आरती राजपूत को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। संयोग से कार में सवार उसके जुड़वा बच्चे बच गए। ड्राइवर भी घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार आमा तालाब निवासी आरक्षक विजय राजपूत (35) अपनी पत्नी आरती राजपूत और 2 बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर गया था। रात को शादी कार्यक्रम निपटा कर वह वापस कार से अपने घर लौट रहा था, तभी रायपुर-अभनपुर के बीच निमोरा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात बस ने ठोकर मार दिया।

इस घटना में पत्नी आरती राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विजय राजपूत को इलाज के लिए मसीही अस्पताल धमतरी लाया गया। अत्यधिक मात्रा में रक्तास्त्राव होने से उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कार में उसके 2 जुड़वा बच्चे भी सवार थे। संयोग से इन्हें कोई चोट नहीं लगी। चालक को चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस पतासाजी करने सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। उधर, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
 

पुलिस विभाग में शोक
पुलिस के अनुसार आरक्षक विजय राजपूत मूलत: बालोद जिले के पेरपार निवासी था। वर्तमान में वह केरेगांव थाना में पदस्थ था। एक लंबे समय तक धमतरी जिले में पुलिस सेवा में रहने के कारण उसने आमा तालाब में अपना स्वयं का मकान बना लिया था। उसके असामयिक मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news