बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय में आनंद मेला, 13 कालरी क्षेत्र की महिला संगठनों ने लगाए स्टाल, शहरवासियों ने भी लुफ्त उठाया
28-Nov-2022 1:26 PM
 एसईसीएल मुख्यालय में आनंद मेला, 13 कालरी क्षेत्र की महिला संगठनों ने लगाए स्टाल, शहरवासियों ने भी लुफ्त उठाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 28 नवंबर।
एसईसीएल के वसंत विहार खेल मैदान में आयोजित श्रद्धा महिला मंडल के आनंद मेले में सभी 13 कोयला क्षेत्रों की महिला समितियों का स्टाल लगा।
मेले में एसईसीएल कर्मचारी परिवार और शहर के लोगों ने खूब उठाया लुफ्त उठाया। व्यंजनों के स्टाल में अधिक भीड़ देखी गई, जहां अलग-अलग प्रदेशों के स्टाल लगे थे। लघु उद्यमियों ने भी स्टाल लगाए थे। मेले में विभिन्न प्रदेशों की रहन-सहन और वेशभूषा में परिलक्षित हो रही थी। श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा ने कहा कि हमारी सदस्य बहनें परिवार के दायित्वों से विलग होकर समाज हित के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती हैं उसी कड़ी में यह आनंद मेला भी है।

आनंद मेले का उद्घाटन गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 26 नवंबर को किया। इस मौके पर एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे एवं संध्या श्रद्धा पांडे सहित एसईसीएल की विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
समापन समारोह में संसद अरुण साव और सीएमडी पीजी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे पहुंचे। अतिथियों ने आनंद मेले की प्रशंसा की और कहा कि यह शहर व समाज के लिए अनुकरणीय है। विभिन्न क्षेत्र महिला समितियों को उनके कल्याणकारी कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई। कार्यक्रम में उद्यमी भी पुरस्कृत किए गए। साथ ही स्मारिका स्वयंसिद्धा का विमोचन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news